पन्ना: बस ऑपरेटर, बुकिंग एजेन्ट व चालक के विरूद्ध दर्ज फर्जी प्रकरण किया जाये समाप्त

  • बस ऑपरेटर, बुकिंग एजेन्ट व चालक के विरूद्ध दर्ज फर्जी प्रकरण किया जाये समाप्त
  • बस ऑनर्स एसोसिएशन ने सौंपा एसपी के नाम आवेदन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-07 07:33 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बस ऑनर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में एसोसिएश के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आज पुलिस अधीक्षक पन्ना के नाम एक आवेदन सौंपा। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि २ मार्च २०२४ को ओम सांई राम ट्रेवल्स की बस जो अजयगढ से इंदौर चलती है। अजयगढ आने पर उसके ड्राईवर अर्जुन पटेल पिता हरि प्रसाद पटेल को बस स्टैण्ड के सामने रहने वाले आकाश गुप्ता एवं उसके भाई ने बस के अंदर दरवाजा बंद करके मारपीट कर रहे थे तभी बस का हेल्पर दिनेश अहिरवार चिल्लाते हुए आया जिस पर उपेन्द्र कुमार सुल्लेरे, मनोज तिवारी, सुनील विश्वकर्मा तीनों लोगों द्वारा ड्रायवर अर्जुन को बचाने पहुंचे। उसी समय बस स्टैण्ड में अजयगढ थाने में पदस्थ आरक्षक नरेन्द्र अहिरवार आया और आकाश और उसके भाई को थाना ले गया।

यह भी पढ़े -पीएम ने किया स्व सहायता समूह की दीदियों के साथ वर्चुअल संवाद

आरोपी आकाश एवं उसके भाई के विरूद्ध ड्राईवर की रिपोर्ट पर घटना दिनांक ०२ मार्च २०२४ को थाने में प्रकरण दर्ज किया गया किंतु दिनांक ०३ मार्च २०२४ को टीआई अजयगढ द्वारा बस ऑपरेटर उपेन्द्र कुमार सुल्लेरे एवं बुकिंग एजेन्ट मनोज तिवारी व ड्राईवर अर्जुन पटेल के ऊपर फर्जी प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है जो कि पूरी तरह से कूटरचित है एवं आरोपियों के दबाव में आकर किया गया है। एसोसिएशन द्वारा बस ऑपरेटर, बुकिंग एजेन्ट व पीडित बस चालक के विरूद्ध दर्ज प्रकरण को समाप्त करने की मांग की गई है। 

यह भी पढ़े -वृहस्पति कुण्ड के श्रीराम जानकी मंदिर की देखरेख चिरैयादास जी बाबा को सौंपी गई

Tags:    

Similar News