पन्ना: युवक पर गोली चलाने वाला बदमाश गिरफ्तार
- युवक पर गोली चलाने वाला बदमाश गिरफ्तार
- धरमपुर थाना क्षेत्र के पंचमपुर गांव में चार दिन पूर्व गोली चलाने की हुई थी घटना
डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले के धरमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचमपुर गांव में चार दिन पूर्व दिनदहाडे एक युवक पर दूसरे की लायसेंसी बंदूक से गोली चलाने वाले बदमाश को थाना पुलिस ने आज जंगल के पास से हथियार सहित गिर$फ्तार कर लिया है। इस घटना में युवक बाल-बाल बच गया था, तभी से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। प्राप्त विवरण के अनुसार पंचमपुर गांव निवासी ३४ वर्षीय मनोज उर्फ लल्लू लोध ३० दिसम्बर २०२३ की दोपहर ०२:३० बजे अपने घर के बाहर कामकाज में व्यस्त था तभी अचानक गांव का पूर्व बदमाश रामसखा कोरी, दादूराम लोध की बारह बोर एकनली लाईसेंसी बंदूक लेकर उसकी ओर आया और फायर कर दिया जिसमें वह बाल-बाल बच गया। इसकी सूचना पीडित द्वारा तत्काल थाना पुलिस को देने के अलावा गत ०२ जनवरी को पन्ना पुलिस अधीक्षक को भी लिखित शिकायती आवेदन दिया गया था जिसमें फरार बदमाश से जानमाल का खतरा बताते हुए उसके शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई थी।
यह भी पढ़े -सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा मतदान
गांव में पूर्व बदमाश द्वारा दिनदहाडे गोली चालन कर सशस्त्र फरार होने की घटना के बाद से क्षेत्रवासी खौफजदा नजर आ रहे थे। लिहाजा पन्ना पुलिस कप्तान सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा मामले की गंभीरता को भांपते हुए बदमाश की शीघ्र गिरफ्तारी के सख्त निर्देश पुलिस को दिए गए। तत्पश्चात अजयगढ एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में धरमपुर थाना प्रभारी रतिराम प्रजापति तथा नरदहा चौकी प्रभारी एएसआई कमल सिंह चंदेल अपनी-अपनी पुलिस टीम के साथ पंचमपुर, रमजुपुर, धरमपुर इत्यादि के अलावा सिमरिया पनारी के जंगलों में भी आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। आज ०३ जनवरी २०२४ को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबंदी कर उसे रमजूपुर जंगल के पास सुडैरी नाला के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी कब्जे से गांव के दादूराम लोध की लाईसेंसी बंदूक भी बरामद हुई है। पकडा गया आरोपी पूर्व शातिर बदमाश है जो हत्या, अपहरण, लूट व डकैती जैसे संगीन मामलों में आरोपी रह चुका है। दिनदहाडे युवक पर गोली चलाने वाले दुस्साहसी बदमाश की गिरफ्तारी के बाद से क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली है तथा पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
यह भी पढ़े -सिरी ग्राम पंचायत के पाठा तालाब में हो रहा अवैध उत्खनन