पन्ना: कलेक्टर ने भ्रमण कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया जायजा
- कलेक्टर ने भ्रमण कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया जायजा
- राजस्व महाअभियान 2.0 में प्रकरणों के समय सीमा में निराकरण के दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार ने गुरूवार को गुनौर, पवई, शाहनगर एवं अमानगंज पहुंचकर औचक निरीक्षण किया और तहसील एवं विकासखण्ड मुख्यालय सहित दूर-दराज क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं व गतिविधियों के क्रियान्वयन का जायजा लेकर अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान समस्त राजस्व अधिकारियों को राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत अपने-अपने मुख्यालयों पर रहकर समस्त प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने और प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राजस्व महाअभियान अंतर्गत राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए 45 दिन सुनिश्चित किए गए हैं जिसके अंतर्गत सभी लंबित एवं वर्तमान में आने वाले प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
यह भी पढ़े -निलंबित वन रक्षक के द्वारा प्रभार न देने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की डीएफओ की चेतावनी
इस दौरान राजस्व प्रकरणों के निराकरण के साथ ही अभिलेख त्रुटियों को ठीक करने व नक्शा दुरूस्तीकरण की कार्यवाही भी की जाना है। कलेक्टर ने वर्षाकाल के दृष्टिगत बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों की रोकथाम और उपचार का भी पूरा प्रबंध करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिम्मेवारी के साथ दायित्वों को निर्वहन कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। शासन के निर्देशानुसार किसानों के खसरा ई-केवायसी एवं आधार लिंकिंग कार्यवाही भी समय पर पूर्ण करने के लिए कहा। तहसील कार्यालय में बैठक कर वर्षा की स्थिति, बोवनी, खाद व बीज की उपलब्धता सहित विभिन्न लंबित व निराकृत प्रकरणों की जानकारी ली। बाढ राहत व बचाव कार्य के संबंध में की गई तैयारियों और ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के क्रियान्वयन के बारे में भी पूछा तथा आमजनों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए तत्परतापूर्वक कार्यवाही के संबंध में निर्देशित किया। तहसील व एसडीएम कोर्ट का निरीक्षण कर दस्तावेज व अभिलेखों का अवलोकन किया। इस दौरान सभी दस्तावेजों के व्यवस्थित रूप से संधारण के लिए कहा। तहसील में आयोजित बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।
गुनौर में पैदल भ्रमण कर किया दुकानों का निरीक्षण
कलेक्टर ने गुनौर में जनभागीदारी से निर्मित 165 दुकानों के निर्माण के संबंध में जानकारी प्राप्त की व स्वयं बाजार में पैदल भ्रमण कर दुकानों का भौतिक सत्यापन किया। स्थानीय दुकानदारों व नागरिकों से भी चर्चा की। इस दौरान अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधियों से भेंट कर किसी भी प्रकार की प्रशासनिक स्तर की समस्या के तत्काल निराकरण का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम रामनिवास चौधरी, तहसीलदार रत्नराशि पाण्डेय, प्रीती पंथी, कोमल सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।