राजस्व महाअभियान 2.0: कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में पहुंचकर राजस्व महाअभियान 2.0 का लिया जायजा
- कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में पहुंचकर
- राजस्व महाअभियान 2.0 का लिया जायजा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार ने मंगलवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर शासन के महत्वाकांक्षी राजस्व महाअभियान 2.0 के क्रियान्यवन का जायजा लिया और ड्यूटीरत अधिकारी-कर्मचारियों को समय-सीमा में आवश्यक कार्यवाही संपादित कर अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में राजस्व प्रकरण लंबित न रहें और शत प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित हो। महाअभियान में समग्र से भूमि खसरा लिंकिंग के कार्य और आम जनता से संबंधित राजस्व प्रकरणों का तत्परतापूर्वक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। उपस्थित पटवारी और ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों से नियमित रूप से समय पर उपस्थित होकर दायित्वों का निर्वहन करने की समझाईश दी।
साथ ही महाअभियान के शेष दिवसों में भी निरंतर कार्य संपादित कर लक्ष्यपूर्ति के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने नसीहत देते हुए कहा कि राजस्व महाअभियान की समाप्ति पर लंबित प्रकरण रहने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। साथ ही बेहतर कार्य करने वाले लोकसेवकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने पन्ना एवं गुनौर विकासखण्ड अंतर्गत सकरिया, मानिकपुर कला, नयागांव सहित अन्य ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया और जनसुनवाई में पहुंचे आवेदकों से चर्चा कर स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का निराकरण कराने की अपील की। ग्रामवासियों से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। ग्राम पंचायतों की जनसुनवाई में उपस्थित लोकसेवकों से आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली।