जन्माष्टमी 2024: कलेक्टर ने जन्माष्टमी पर्व मनाए जाने के संबंध में दिए निर्देश

  • कलेक्टर ने जन्माष्टमी पर्व मनाए जाने के संबंध में दिए निर्देश
  • समस्त भगवान श्री कृष्ण के मंदिरों की साफ.-सफाई कार्य

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-25 05:01 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार ने शासन के निर्देशानुसार संबंधित विभाग के अधिकारियों को जन्माष्टमी पर्व मनाए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं जिसके तहत समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपद पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी को जिले के समस्त भगवान श्री कृष्ण के मंदिरों की साफ.-सफाई कार्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन, शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों, जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी को भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न विषयों पर विद्वानों के माध्यम से सभी शैक्षणिक संस्थाओं में व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन तथा भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुडे विशेष प्रसंग वाले जिले के स्थलों तथा प्रसंगों के अनुकूल जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने सहित जन्माष्टमी के अवसर पर शासकीय-अशासकीय विद्यालय एवं महाविद्यालयों में भारतीय विशिष्ट परम्पराओं, योग इत्यादि पर व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह नोडल अधिकारी डीएटीसीसी पन्ना, कार्यपालन यंत्री पर्यटन विभाग खजुराहो और जिला जनसंपर्क अधिकारी को शास्त्र सम्मत मंदिर निर्माण के स्थापत्य एवं उनकी विशिष्टताओं को प्रचारित-प्रसारित करने, समस्त प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी एवं जनसंपर्क अधिकारी को गौरवशाली इतिहास के प्रसंगों, कथानकों व आख्यानों से सभी वर्गों को अवगत कराने के लिए समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़े -मोटरसाइकिल बस से टकराई, यात्री बस भी हुए अनियंत्रित, ४० से अधिक यात्री हुए घायल, बाइक सवार की घटना स्थल पर हुई मौत

Tags:    

Similar News