पन्ना: वृहस्पति कुण्ड के श्रीराम जानकी मंदिर की देखरेख चिरैयादास जी बाबा को सौंपी गई
- वृहस्पति कुण्ड के श्रीराम जानकी मंदिर की देखरेख चिरैयादास जी बाबा को सौंपी गई
- मध्य प्रदेश शासन द्वारा ग्लास ब्रिज बनाया जाना भी प्रस्तावित
डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। अपने पर्यटन और विहंगम जलप्रपात के लिए विख्यात पन्ना के पहाडीखेरा स्थित वृहस्पति कुण्ड जो कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भी काफी धार्मिक महत्व रखता है। जहां मध्य प्रदेश शासन द्वारा ग्लास ब्रिज बनाया जाना भी प्रस्तावित है। यहां के स्थानीय लोगों ने माना कि इस स्थान में स्थित श्रीरामजानकी मंदिर का दायित्व संत चिरैया बाबा के हांथों में सौंपा जाना चाहिए जिसमें चिरैयादास बाबा को एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ यह कार्य सौंपा गया। इस महत्वपूर्ण स्थान में एक प्रसिद्ध श्रीरामजानकी जी का मंदिर है जिसकी समुचित देखरेख नहीं हो पा रही थी। जिससे यहां के लोगों और स्थानीय संतों द्वारा इसकी जिम्मेदारी संत चिरैया बाबा को सौंपने का निर्णय लिया गया। चिरैया दास जी महाराज प्रसिद्ध सारंगधाम मंदिर के पास स्थित बंदरखोह स्थान जहां पंचमुखी हनुमान जी विराजमान हैं उनके द्वारा विगत कई वर्षों से इस स्थान में जंगल में रहकर नित्य भगवान की सेवा की जा रही है और यहां की सारी व्यवस्थायें उनके द्वारा निर्बाध रूप से संचालित की जा रही है।
यह भी अंत्यंत रणमीक स्थल है जहां पहाड में स्थित भगवान पंचमुखी हनुमान जी के पीछे से एक कुण्ड में पहाडों से निकलकर अविरल जलधारा एकत्रित होती है। यहां अक्सर धार्मिक आयोजन होते रहते हैं और जो भी भक्त यहां पहुंचते हैं वह भूखे नहीं लौटते हैं संत चिरैया दास जी द्वारा स्वयं भोजन के रूप में खिचडी सहित अन्य प्रकार के भोजन बनवाकर लोगों को प्रसाद के रूप में खिलाये जाते हैं। अब वृहस्पति कुण्ड के श्री रामजानकी मंदिर का दायित्व उन्हें मिलने से लोगों ने आशा की है कि इस मंदिर के रखरखाव का कार्य भी उनके द्वारा इसी प्रकार करवाया जायेगा। इस दौरान बाबा चिरैया दास को उत्तदायित्व सौंपने वालों में संत ऋषि गिरी महाराज, संत कक्कड दास, पीतम बाबा सहित स्थानीय जन जिसमें पुष्पेन्द्र कुमार दुबे, पंचम सिंह यादव, पहाड सिंह यादव, वैदेही शरण यादव, मान ङ्क्षसह यादव, शिवनारायण यादव, रामनारायण, कृष्णकांत शर्मा, विकास शर्मा, अयोध्या प्रसाद, बाबूलाल तिवारी, रामकिशोर दीक्षित, ओमप्रकाश पाण्डेय व कल्लू सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।