पन्ना: अजयगढ में भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, नगर में निकाली गई शोभायात्रा

  • अजयगढ में भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
  • नगर में निकाली गई शोभायात्रा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-11 12:15 GMT

डिजिटल डेस्क, अयजगढ नि.प्र.। अक्षय तृतीया के अवसर पर १० मई को ब्राम्हण समाज अजयगढ के द्वारा भगवान श्री परशुराम का प्रकटोत्सव रामलीला मैदान के सामुदायिक भवन में बडे ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदरकाण्ड पाठ, पूजन तथा १२ बजे भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्री परशुराम की भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख चौराहों से होते हुए रामलीला मैदान पहुंची जहां पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में नवयुवक बाइकों में ध्वज लगाकर आगे-आगे चल रहे थे।

यह भी पढ़े -जिला अस्पताल में पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि, वाटर कूलर खराब, गर्म पानी पीने को मजबूर मरीज व परिजन

इस दौरान विप्र समाज अजयगढ द्वारा ६५ वर्ष से अधिक बुजुर्ग ब्राम्हणों का गाय एवं बछडा का प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कक्षा १०वीं एवं १२वीं बोर्ड परीक्षा में ९० प्रतिशत से अधिक अंक लाकर उत्तीर्ण हुए सभी समाज के छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक विशाल भण्डारा भी आयोजित किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। अंत में भगवान श्री परशुराम जी की आरती के साथ पूजन किया गया एवं कार्यक्रम का समापन किया गया।  

यह भी पढ़े -3 लाख 99 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं का उपार्जन, 20 मई तक होगी गेहूं खरीदी

Tags:    

Similar News