पन्ना: ग्राम जरधोबा में पागल कुत्ते का आतंक, मासूम को बुरी तरह काटा

  • ग्राम जरधोबा में पागल कुत्ते का आतंक
  • मासूम को बुरी तरह काटा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-08 07:27 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में कलेक्टर के आदेशों का अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। इसका उदाहरण आज ग्राम जरधोबा में देखने को मिला जहां एक पागल कुत्ते की वजह से ग्रामवासी दहशत में है। आलम यह है कि इस पागल कुत्ते ने एक 5 वर्षीय मासूम राज मिश्रा को काटकर बुरी तरह घायल कर दिया है किसी तरह परिजनों ने मासूम की जान बचाई और उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया। परिजनों ने बताया कि घटना के बाद से ग्रामवासी सहमे हुए है और यह पागल कुत्ता अन्य लोगों और मवेशियों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। बता दें की कलेक्टर ने नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतों के अधिकारी-कर्मचारियों को आवारा पशुओं पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए थे बाबजूद कलेक्टर के इस निर्देश का पालन अधिकारी-कर्मचारी नहीं कर रहे हैं जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड रहा है। आवारा जानवर लोगों को घायल कर रहे हैं तो वहीं इन आवारा जानवरों की वजह से आये दिन हादसे भी हो रहे हैं। 

यह भी पढ़े -एक दिन की बारिश में कीचड़ में तब्दील हुआ अवंती चौक का पन्ना मार्ग वाला हिस्सा


Tags:    

Similar News