महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-06 09:21 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। श्रीराम शिक्षा प्रसार एवं समाज उत्थान समिति द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय आवासीय दिव्यांग संस्थान पैरामेडिकल कॉलेज कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवं आटीआई के समेकित तत्वधान में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में संस्था के संचालक एवं मुख्य अतिथि दिनेश सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंच संचालक धीरज सेन ने सभी शिक्षको एवं छात्र-छात्राओ को शुभकामनाऐं दी गई। आयोजित कार्यक्रम में संस्था संचालक दिनेश सिंह ने शिक्षक दिवस के महत्व की जानकारी दी गई तथा कहा कि महान शिक्षा विद देश के पहले उपराष्ट्रपति एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन ०५ सितम्बर के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक हमेें सिर्फ पढाते नही हमारे भविष्य को आकार भी देते है। कार्यक्रम में विभिन्न संकायो के शिक्षक-शिक्षिकाओ का मुख्य अतिथि द्वारा शाल श्रीफल एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओ द्वारा अपने शिक्षिको का उत्साह के साथ सम्मान किया गया एवं शुभकामनाऐ दी गई। कार्यक्रम के अंत में आईटीआई प्राचार्य धीरज सेन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Tags:    

Similar News