पन्ना: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- नवविवाहिता की संदिग्ध मौत
- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। पन्ना जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत चौकी कस्बा मुख्यालय पहाडीखेरा मुख्यालय में निवासरत १९ वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मोैत हो जाने की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलने पर चौकी पहाडीखेरा से चौकी प्रभारी दीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम द्वारा पंचनामा कार्यवाही करते हुए महिला के शव को पन्ना जिला चिकित्सालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस भिजवाकर पोस्टमार्टम करवाते हुए परिजनों को सौंपे जाने की कार्यवाही की गई। पुलिस घटना पर मर्ग कायम करते हुए जांच कार्यवाही जुट गई है। घटना के संबंध में चौकी प्रभारी दीपक त्रिपाठी ने बताया कि मृतिका श्रीमती काजल कुशवाहा उम्र १९ वर्ष के पति पुष्पेन्द्र कुशवाहा उर्फ लल्लू द्वारा गत दिवस दिनांक ०४ जनवरी को लगभग ०८ बजे सूचना दी गई कि उसकी पत्नी द्वारा फांसी लगा ली गई है जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े -डीएव्ही विद्यालय के छात्रों ने ठण्ड से ठिठुरते गरीबों को प्रदान किए कंबल
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचकर घटना के संबंध में पूछताछ एवं प्रारंभिक कार्यवाही की गई। मृतिका का शव उसके घर के अंदर कमरे में जमीन में पडा हुआ था पति द्वारा घटना को लेकर बताया कि उसकी पत्नी द्वारा उसे दुकान से सामान लाने के लिए भेजा गया। जब वह वापिस लौटा तो देखा कि दरवाजा अटका हुआ था तथा कमरे के अंदर गया तो देखा उसकी पत्नी सलवार-कुर्ता पहने हुए साड़ी से बनाए गए फंदे में लटकी थी जिसके बाद उसके द्वारा फंदा काटकर उसे जमीन में लिटाया गया तो पाया कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी घर में वह और उसकी पत्नी ही रहते हैं।
करीब एक साल पहले उसका विवाह मार्च माह में हुआ था घटना के संबंध में प्रारंभिक जानकारी प्राप्त कर आवश्यक साक्ष्य एवं पंचनामा कार्यवाही की गई। घटना के संबंध में मृतिका के मायके पक्ष को भी सूचित किया गया और दूसरे दिन मृतिका के शव का पन्ना ले जाकर पोस्टमार्टम करवाया गया। घटना पर मर्ग कायम कर नवविवाहित की संदिग्ध मोैत के मामले को जांच कार्यवाही की जा रही है। घटना की जानकारी लगने पर मृतिका के मायके पक्ष से उसके माता-पिता तथा अन्य सदस्य सुबह पहाडीखेरा पहँुच गए थे जिन्होंने पुत्र की मौत की घटना पर संदेह जताते हुए हत्या किए जाने की आंशका जताई है।