पन्ना: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंवरपुर में ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का हुआ समापन
- विद्यालयों में अध्ययनरत विधार्थियो के शारीरिक एवं मानसिक विकास के उद्देश्य से
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंवरपुर में ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का हुआ समापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विधार्थियो के शारीरिक एवं मानसिक विकास के उद्देश्यविद्यालयों में अध्ययनरत विधार्थियो के शारीरिक एवं मानसिक विकास के उद्देश्य से से जिले के समस्त शासकीय-अशासकीय विद्यालयों में ग्रीमकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। समर कैम्प आयोजन दिनांक 13 मई से 13 जून 2024 की अवधि के मध्य कुल 20 दिवस प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार आयोजित किए गए। आज १३ जून २०२४ को समर कैम्प का समापन कार्यक्रम स्कूल परिसर में सम्पन्न हुआ।
जिसमें क्रिकेट, वालीवाल, फुटवाल, बेडमिंटन, कैरम, शतरंज रस्सीकंूद आदि खेलों में सभी सहभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं को प्राचार्य के द्वारा प्रमाण पत्र और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए गए। शिवम भारद्वाज कैम्प प्रभारी ने अपने उदबोधन में समर कैम्प आयोजित करने के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है। हमें अपने दैनिक जीवन में खेलों का महत्व समझना चाहिए। समापन कार्यक्रम में अभिषेक चौरसिया प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंवरपुर, बैजनाथ कोरी, दयाराम विश्वकर्मा, शिवम भारद्वाज, धनीराम विश्वकर्मा एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।