पन्ना: अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय दिवस का सफल आयोजन

  • स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना
  • अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय दिवस का सफल आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-19 10:02 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना भोपाल के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. एस.पी.एस. परमार के नेतृत्व में छत्रसाल शासकीय महाविद्यालय पन्ना में 16 जुलाई से प्रारंभ अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय दिवस सर्वप्रथम इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. बी. एन. जायसवाल ने पूरे सत्र के रूपरेखा के बारे में जानकारी दी गई। तत्पश्चात इस कार्यक्रम के पहले सत्र में जिला नोडल अधिकारी सिद्धू सिंह ने औपचारिक पहनावा पर अपने विचार व्यक्त किए। श्री सिंह ने विद्यार्थियों को अपने वास्तविक जीवन के हर पहलू में हमारे लिबास का तौर तरीका बताते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़े -तीन साल से नहीं हाई स्कूल में बिजली कनेक्शन, भीषण गर्मी में बिना पंखे के पढाई करने के मजबूर बच्चे

दूसरे सत्र में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की अतिथि व्याख्याता श्रीमती पूजा खरे ने विद्यार्थियों को सीवी बनाने के प्रत्येक सोपानों को बताया। तृतीय सत्र में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार त्रिपाठी ने संप्रेषण कौशल के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को संप्रेषण कौशल का जीवन में महत्व पर प्रायोगिक कार्य करने के लिए दिया। विद्यार्थियों से जब प्रशिक्षण के बारे में पूछ गया तो बताया कि यह प्रशिक्षण हम सभी के लिए बहुत ही लाभदायक है और ट्रेनिंग से ये पता चल रहा है कि हमारे अंदर कमियां कौन सी है और इनको कैसे दूर कर सकते है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ.विनय श्रीवास्तव, डॉ. सतीश त्रिपाठी, डॉ.पुष्पराज सिंह, डॉ. पियूषा शर्मा, डॉ. शिव गोपाल सिंह व अन्य प्राध्यापक साथी के साथ प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -बारात में खाना खाने के बाद बच्चो की बिगड़ी तबियत, पहले कल्दा फिर सलेहा अस्पताल में हुआ उपचार

Tags:    

Similar News