पन्ना: डीएव्ही विद्यालय के छात्रों ने ठण्ड से ठिठुरते गरीबों को प्रदान किए कंबल
- डीएव्ही विद्यालय के छात्रों ने ठण्ड से ठिठुरते गरीबों को प्रदान किए कंबल
- विद्यालय में पढऩे वाले बच्चे अपने अभिभावको द्वारा भेजे गए ऊनी गर्म कंबल
डिजिटल डेस्क,पन्ना। हीरा खनन परियोजना एनएमडीसी स्थित डीएव्ही पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा गत ०३ एवं ०४ जनवरी को आसपास के क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए गर्म ऊनी कंबल बांटे गए। विद्यालय में पढऩे वाले बच्चे अपने अभिभावको द्वारा भेजे गए ऊनी गर्म कंबल, ऊनी वस्त्र आदि विगत कुछ दिनों से एकत्रित करते रहे और फिर अपने स्कूल के शिक्षकों की सहायता से जरूरतमंद लोगों तक पहँुचाने का कार्य बच्चों द्वारा बडे ही उत्साह पूर्वक एवं उदारमन से किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया गया कि यह कार्य न केवल इसी वर्ष बल्कि विगत वर्षो से विद्यालय के बच्चों द्वारा जरूरतमंदों को कंबल दान किया जाता है।
विद्यालय के प्राचार्य प्रकश चंद्र सिंह ने बताया कि इस वर्ष दिनांक ०३ और ०४ जनवरी को दो चरणों में एकत्रित कंबलों को वितरित करने का कार्य किया गया। प्रथम चरण में पन्ना के श्री जुगल किशोर मंदिर प्रागंण में बैठे अभावग्रस्त जनों के पास पहँुचकर विद्यालय के शिक्षकों की टोली ने प्राचार्य के सानिध्य में कंबल प्रदान किए गए। दूसरे चरण में टाइगर रिजर्व के भीतर बसे खमरी एवं अन्य आसपास के लोगो को वन्य कर्मियों को तथा अन्य जरूरत मंदो को विद्यार्थियों द्वारा एकत्रित किए गए बचे हुए कंबलो को प्रदान किया गया। तीसरे और चौथे चरण में दो दिन के उपरांत स्थानीय गांव के श्रमिकों एवं खेतों में फसलों की सुरक्षा में लगे आदिवासी स्त्री और पुरूषों को और शेष बचे हुए कंबल वितरित करने की योजना बनाई गई है।