पन्ना: निर्वाचन संबधी होर्डिंग्स से महापुरूषों की प्रतिमायें ढंकी, अम्बेडक समिति पन्ना के अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन

  • निर्वाचन संबधी होर्डिंग्स से महापुरूषों की प्रतिमायें ढंकी
  • अम्बेडक समिति पन्ना के अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-23 05:11 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के युवा नेता व जिला अंबेडकर समिति पन्ना के अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह जाटव ने कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम एक आवेदन सौंपते हुए कहा है कि वर्तमान में लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान दिनांक २६ अप्रैल को होना तय है इस संबध में विभिन्न चौराहों में मतदान से संबधित होर्डिंग्स लगाए गए हैं लेकिन शहर के अम्बेडकर चौक व गांधी चौक में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के चारों तरफ निर्वाचन की होर्डिंग्स लगी हुई जिससे दोनों महापुरूषों की प्रतिमायें पूरी तरह से ढंक गई है। उन्होंने मांग की है कि इन होर्डिंग्स को व्यवस्थित कर महापुरूषों की प्रतिमाओं के पास से हटाया जाये जिससे लोग इन्हें सुगमता के साथ देख सकें। 

यह भी पढ़े -पेयजल की समस्या से जूझता मोहन्द्रा, जल प्रबंधन के अभाव से हो रही समस्या

Tags:    

Similar News