पन्ना: पतने नदीं पर बने पुल के पास बारिश के कारण कटाव से बही मिट्टी

  • पन्ना जिले को कटनी एवं जबलपुर जिले से जोडऩे वाले स्टेट हाईवे पर
  • पतने नदीं पर बने पुल के पास बारिश के कारण कटाव से बही मिट्टी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-26 12:26 GMT

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। पन्ना जिले को कटनी एवं जबलपुर जिले से जोडऩे वाले स्टेट हाईवे क्रमांक-48 पर पतने नदीं पर बने पुल के पास का हिस्सा नदीं के कटाव से बह गया है। जहां बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है रैपुरा से 2 किलोमीटर की दूरी पर पतने नदी के पुल पर डबल्यूआरडी विभाग द्वारा एक स्टॉप डैम बनाया गया। स्टॉपडेम पुल के नजदीक होने से पानी के तेज बहाव की वजह से सडक़ का एक हिस्से की निचले स्तर की मिट्टी कट गई। यह हिस्सा स्टेट हाईवे क्रमांक-48 हटा से सिहोरा का हिस्सा है। यह कटाव लगभग दो से तीन वर्षों से लगातार हो रहा था जिसने अब बड़ा रूप ले लिया है।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने भ्रमण कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया जायजा

दुर्घटना से बचाव के लिए सडक़ किनारे लगी गार्ड रेलिंग भी टूटकर गिर गई। स्टेट हाईवे क्रमांक-48 लगभग चार जिलों को जोडऩे वाली सडक़ है जो दमोह जिले के हटा से पन्ना जिले के रैपुरा होते हुए कटनी जिले के बाकल, बहोरीबंद होते हुए जबलपुर जिले के सिहोरा तक बनी है। स्टेट हाईवे का यह हिस्सा लगभग तीन वर्षों से धीरे-धीरे पानी के वहाव की वजह से कट गया। इतने वर्षों से हो रहे कटाव पर एमपीआरडीसी ने कभी ध्यान नहीं दिया। जिसकी वजह से इतना बड़ा कटाव हो गया। तीन वर्षों से किसान एवं रैपुरा पंचायत इस कटाव को रोकने और स्टोपडैम में पानी को रोकने के लिए कटाव के पास मिट्टी डलवाते हैं जो बारिश के मौसम में बह जाती है। मामले को कलेक्टर पन्ना के संज्ञान में लाया गया है जिस पर उन्होंने इसके जल्द समाधान के लिए कहा है।

यह भी पढ़े -निलंबित वन रक्षक के द्वारा प्रभार न देने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की डीएफओ की चेतावनी

इनका कहना है

मुझे फोटोग्राफ्स मिले हैं हम इसमें जल्द सुधार कार्य शुरू करने प्रयास करेंगे।

नितिन वरवे, डीएम एमपीआरडीसी सागर जोन

Tags:    

Similar News