समाजसेवी युवा नेता डॉ. अमित खरे ने पवई में भाजपा से टिकिट के लिए जताई दावेदारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-27 06:46 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां धीरे-धीरे बढती जा रहीं हैं। विधानसभा क्षेत्र पवई में कोरोना काल के दौरान मरीजों का उपचार कराने के लिए सक्रिय होकर सेवाकार्य करने वाले समाजसेवी डॉ. अमित खरे को हाल ही में मुंबई में दादा साहब फाल्के आईकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसके बाद वह पवई विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के साथ राजनीति के मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं और भाजपा से पवई विधानसभा सीट से चुनाव लडने को लेकर उत्सुक हैं और इसको लेकर उन्होंने आज बकायदा अपनी इच्छा जिला मुख्यालय में एक पत्रकारवार्ता कर व्यक्त की। पत्रकारों के समक्ष उन्होंने उनके द्वारा इस बात की घोषणा के साथ कि यदि पवई विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का संगठन उन्हें प्रत्याशी बनने का अवसर देता है तो क्षेत्र की जनता का आर्शीवाद भी उन्हें अवश्य मिलेगा और इसके साथ ही वह पवई विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को लेकर और अधिक शक्ति के साथ लोगों की सेवा कर सकेंगे।

डॉ. अमित खरे ने पवई विधानसभा क्षेत्र के लोगों को नि:शुल्क एवं अच्छी से अच्छी चिकित्सा व्यवसथा मिले साथ ही साथ इससे जिले के लोग भी लाभाविन्त हो इसके लिए पवई विधानसभा क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त ५०० बिस्तरीय अस्पताल बनाए जाने का शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि उनके पिता डॉ. अशोक खरे सिमरिया में चिकित्सीय कार्य कर क्षेत्रवासियों की सेवा का कार्य करते रहे। पिता के कार्यों को आगे बढाते हुए उन्होंने भी चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने का संकल्प लिया और जबलपुर में चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करते हुए पवई विधानसभा क्षेत्र के गरीब जरूरतमंद लोगों के चिकित्सा उपचार कार्य में मदद करने में उन्हें खुशी मिलती है। जिले में चिकित्सा सेवाओं की स्थिति काफी कमजोर है इसीलिए वह चाहते हैं कि पवई विधानसभा क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो और एक ऐसा अस्पताल हो जिससे पवई के साथ-साथ समूचे जिले के लोग लाभाविन्त हों। डॉ. खरे ने बताया कि पवई क्षेत्र में नर्मदा का पानी पहुंचे इसके लिए भी वह संकल्पित हैं। इसके साथ ही साथ पवई विधानसभा क्षेत्र में रोजगार एवं शिक्षा तथा अन्य विकास के अवसर के लिए वह भाजपा जो कि सबका साथ, सबका विकास के साथ काम कर रही है उसी पार्टी से जुडकर विधानसभा क्षेत्र के विकास का सपना साकार करना चाह रहे हैं। 

Tags:    

Similar News