पन्ना: सिमरिया गुलाब सिंह के जीआरएस को कारण बताओ नोटिस जारी

  • मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पवई
  • सिमरिया गुलाब सिंह के जीआरएस को कारण बताओ नोटिस जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-22 05:10 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पवई द्वारा नवीन उर्फ नीरज पाठक ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सिमरिया गुलाब सिंह जपं पवई को आचार संहिता के उल्लघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जबाव तलब किया है। जारी किए गए नोटिस में लेख किया गया है कि वर्तमान में लोकसभा निर्वाचन २०२४ की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। इसके तहत कर्मचारियों, अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य है।

यह भी पढ़े -विद्यालय प्रबंधन पुस्तक व अन्य सामग्री तय स्थान से क्रय करने के लिए अभिभावकों पर नहीं बना सकते दबाव

ग्राम रोजगार सहायक श्री पाठक द्वारा अपने फेसबुक पर मोबाईल नंबर ६२६०९०४८५३ के माध्यम से पवई विधायक के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। सीईओ जपं पवई द्वारा श्री पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक दिवस के अंदर अपना जबाव समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। जबाव संतोषजनक न होने अथवा विलम्ब से प्रस्तुत करने पर आदर्श आचार संहिता लोकसभा निर्वाचन २०२४ एवं मनरेगा संविदा नियमों के तहत कार्यवाही की जायेगी। 

यह भी पढ़े -युवती का धर्मान्तरण कराने के आरोप पर पन्ना का युवक गिरफ्तार

Tags:    

Similar News