पन्ना: सकरिया-डिघौरा सड़क निर्माण ठेकेदार पर अवैध उत्खनन करने के आरोप, नगर परिषद गुनौर की अध्यक्ष ने कलेक्टर के नाम लिखा पत्र
- सकरिया-डिघौरा सडक निर्माण ठेकेदार पर अवैध उत्खनन करने के आरोप
- नगर परिषद गुनौर की अध्यक्ष ने कलेक्टर के नाम लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर परिषद गुनौर की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मलखान सिंह ने कलेक्टर पन्ना के नाम सकरिया से डिघौरा तक बनाई जा रही सडक निर्माण में ठेकेदार द्वारा करवाये जा रहे अवैध उत्खनन के संबध में एक शिकायती आवेदन पत्र दिया है। आवेदन में लेख किया गया है कि ठेकेदार मेसर्स रविशंकर जयसवाल ने सडक निर्माण के लिए नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थलों से मुरूम मिट्टी का उठाव किया गया है जिसमें नगर परिषद क्षेत्र के तालबों की संरचनाओं को क्षतिग्रस्त किया गया है। जिससे भराव क्षेत्र नष्ट हो गया है। ठेकेदार को लोगों द्वारा मना करने के बावजूद उनके द्वारा कार्य कराया जा रहा है।
ठेकेदार द्वारा कहा जा रहा है कि उन्हें लीज खनिज विभाग द्वारा दी गई है जबकि खनिज विभाग के नियमानुसार किसी भी नगरीय, पंचायत क्षेत्र में लीज देने संबधित निकाय की अनापत्ति लेना आवश्यक है लेकिन खनिज विभाग या ठेकेदार द्वारा कोई भी पत्राचार संबधित निकाय को नहीं किया गया है और न अनापत्ति ली गई यह कि खनिज विभाग के नियमानुसार अगर लीज दी जायेगी तो संबधित उत्खननकर्ता तालाब से १०० मीटर की दूरी पर उत्खनन कर सकेगा लेकिन संबधित द्वारा तालाब को ही नष्ट कर दिया गया जो एनजीटी के नियमों के विरूद्ध है। ठेकेदार द्वारा आम रास्तों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है जिससे लोगों का चलना भी मुश्किल हो रहा है। उनके द्वारा कलेक्टर पन्ना से जांच कराकर दोषी ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।