पन्ना: राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
- राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
- राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर हरजिन्दर सिंह ने गत बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक में विभिन्न राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान लोकसभा निर्वाचन और मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया। मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन सहित सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त भ्रमण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी मामलों में त्वरित निर्णय लें एवं किसी भी स्थिति में प्रकरण लंबित न रहे। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम वन अधिकार दावों के मामलों के संबंध में बैठक कर पुन: परीक्षण कर लें। साथ ही समग्र ई-केवाईसी की प्रगति की मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित करें।
राजस्व अधिकारी अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यों की प्रगति में तेजी लायें। कलेक्टर ने राजस्व महाभियान के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। साथ ही अभिलेख सुधार, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, गिरदावरी व वसूली कार्यों में भी अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। देवेन्द्रनगरए सिमरिया और रैपुरा तहसील अंतर्गत स्वामित्व योजना में प्रोग्रेस लाने सहित सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों, राहत राशि वितरण संबंधी कार्यए शासकीय विभागों को आवंटित भूमि के संबंध में आवश्यक कार्यवाही, नामांतरण में जरूरी सावधानी बरतने सहित किसान पंजीयन कार्य के सत्यापन, धारणाधिकार के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की।