जनसेवा मित्रों ने माध्यमिक विद्यालय मझगवां में वितरित की शिक्षण सामग्री
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासन के निर्देशानुसार दिनांक 17 से 19 जुलाई तक स्कूल चलें हम अभियान संचालित किया गया। जिला समन्वयक रवीश पाठेकर के निर्देश पर पन्ना जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों द्वारा भी वॉलंटियर्स के रूप में पोर्टल पर पंजीयन उपरांत विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर शिक्षण कार्य, शाला प्रवेश में सहयोग और शिक्षण सामग्री वितरित की गई। पवई ब्लॉक से जनसेवा मित्र जयपाल पटेल और गणेश चौरसिया द्वारा जनपद पंचायत पवई के सुदूरवर्ती ग्राम मझगवां के माध्यमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य किया गया। जनसेवा मित्रों ने विद्यार्थियों के साथ प्रार्थना भी की।
इसके बाद विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री जैसे कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर का वितरण भी किया। विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं का महत्व व परीक्षाओंं की तैयारी के बारे में बताया गया। इस दौरान विद्यार्थियों में इस तरह के अभिनव शिक्षण से उत्साह देखा गया। इस दौरान शिक्षक रामनारायण चौरसिया, धर्मेन्द्र पाण्डेय सहित विद्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा।