सिहारन में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले की रैपुरा तहसील क्षेत्र के ग्राम सिहारन में विश्व आदिवासी दिवस पर बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदिवासी वनवासी, दलित, अल्पसंख्यक महासंघ मध्यप्रदेश द्वारा विश्व आदिवासी दिवस बडा देव पूजन के पश्चात आदिवासी बनवासी को संगठित रहने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ शिवपुरीधाम में पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इनके साथ महात्मा गांधी, बाबा साहब अम्बेडकर, बिरसा मुंडा, तात्या टोपे, रघुनाथ शाह, शंकर शाह, टांटया मामा, रानी दुर्गावति को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। पवई विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री राजा पटेरिया पंद्रह वर्षों से इस तरह वनवासियों को जागृत करने के लिए धरना प्रदर्शन सभाओं के माध्यम से सतत संघर्ष करते चले आ रहे हैं।
आदिवासी भी उनके समर्पण भाव के कारण उनके प्रति समर्पित दिखे। कार्यक्रम के दौरान संविधान सभा में आदिवासियों के लिए संघर्ष करने वाले जयपाल मुंडा बिहार, रामप्रसाद पोटाई मध्यप्रदेश जो प्रख्यात गांधीवादी थे संविधान निर्माण में उनके विशेष योगदान पर प्रकाश डाला गया। समागम में प्रमुख रूप से राजा पटेरिया, श्रीमती बकुल राजे पटेरिया, आनंद मोहन संयोजक, जगदेव सिंह, अनीस खान, लखन लोधी, मनीषा मरावी, सरदार सिंह सहित संगठन से जुडे अन्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान वन क्षेत्र में खराब पडे ट्रांसफारमर, राशन न मिलने, हैण्ड पम्पों से पेयजल न मिलने जैसी समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया गया।