पन्ना: 3 लाख 99 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं का उपार्जन, 20 मई तक होगी गेहूं खरीदी
- 3 लाख 99 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं का उपार्जन
- 20 मई तक होगी गेहूं खरीदी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। रबी उपार्जन वर्ष 2024-25 अंतर्गत जिले में विगत 29 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य संचालित है। जिले के 53 केन्द्रों पर स्लॉट बुक कराने वाले किसान आगामी 20 मई तक गेहूं का विक्रय कर सकेंगे। शासन के निर्देशानुसार अवकाश दिवसों में भी खरीदी की प्रक्रिया सतत रूप से संचालित है। जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया ने बताया कि अब तक 7379 किसानों द्वारा 3 लाख 99 हजार 555 क्ंिवटल से अधिक गेहूं का विक्रय किया गया है। इसके विरूद्ध 3 लाख 4 हजार 733 क्विंटल उपार्जित गेहूं का परिवहन व भण्डारण भी किया जा चुका है। किसानों को 47 करोड 67 लाख रूपए की राशि का भुगतान किया गया है। जिला कलेक्टर द्वारा सभी खरीदी केन्द्रों पर किसानों की सुविधाओं एवं उपार्जन व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश भी समय-समय पर जारी किए गए हैं। अधिकारियों द्वारा भी उपार्जन केन्द्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की निगरानी की जा रही है।