पन्ना: निजी एम्बूलेंस पलटी, डायल १०० ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

  • निजी एम्बूलेंस पलटी
  • डायल १०० ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-21 10:13 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना कोतवाली पन्ना के अंतर्गत माझा गाँव में निजी चिकित्सा वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 03 व्यक्ति घायल हो गए थे। इस संबध की सूचना डायल १०० कंट्रेाल रूम को दी गई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पन्ना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल १०० में तैनात प्रधान आरक्षक सुकेन्द्र सिंह, आरक्षक वीरेंद्र पाठक एवं पायलट कैलाश ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि जगदीश साकेत उम्र 57 वर्ष अपने परिवार के साथ निजी चिकित्सा वाहन से ग्वालियर से रीवा जा रहे थे। मांझा गाँव में चिकित्सा वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जगदीश साकेत, अगनू साकेत तथा गीता साकेत सभी निवासी ग्राम हटवा थाना बैकुंठपुर जिला रीवा घायल हो गए थे। डायल १०० स्टॉफ द्वारा सभी घायलों को डायल १०० एफआरव्ही वाहन एवं चिकित्सा वाहन से जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया जहां घायलों का उपचार जारी है।

यह भी पढ़े -गौवंश के साथ अमानवीय कृत्य करने वाले दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग, जिला कांग्रेस कमेटी ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापनन

Tags:    

Similar News