पन्ना: मृतक पुत्र के अंतिम संस्कार की हो रही थी तैयारी, पिता की भी हुई मौत, शाहनगर थाना क्षेत्र के शाहपुर खुर्द गांव में हुई घटना

  • मृतक पुत्र के अंतिम संस्कार की हो रही थी तैयारी, पिता की भी हुई मौत
  • शाहनगर थाना क्षेत्र के शाहपुर खुर्द गांव में हुई घटना
  • सूचना पर पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर पुत्र एवं पिता के शव का करवाया पीएम

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-27 11:04 GMT

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर थाना मुख्यालय से करीब ३० किलोमीटर दूर स्थित ग्राम शाहपुर खुर्द में बीमार पुत्र की मौत के चंद घंटों बाद जब पुत्र के अंतिम संस्कार को लेकर तैयारियां की जा रही थी घर आंगन में अचानक गिरकर मृतक के पिता की मौत हो जाने की दुखद घटना सामने आई है। पुत्र के बाद जब पिता की भी मौत हो गई तो परिजनों की सूचना पर १०० डायल पुलिस तथा थाने की पुलिस जांच के लिए पहुंची तथा पंचनामा कार्यवाही करते हुए मृतक पिता-पुत्र को शाहनगर लाकर पोस्टमार्टम करवाये जाने की जानकारी सामने आई है। पूरे घटनाक्रम को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार शाहपुर खुर्द गांव के रहने वाले ४० वर्षीय संतोष बेन पिता दल्ली बेन का २१ वर्षीय पुत्र पूर्व में बाहर जाकर मजदूरी करता था जिसका एक किशोरी युवती के साथ प्रेम प्रसंग हो गया था और वह उसे दिल्ली से लेकर अपने घर लाया था और करीब दो माह तक किशोरी युवती उसके घर में ही रही इसी दौरान किशोरी युवती का पिता अपनी पुत्री को आकर ले गया और इस दौरान उसके द्वारा उसने कुछ कहासुनी भी की गई।

यह भी पढ़े -आरटीआई के तहत मांगी कार्यों की जानकारी तो पीएचई ने थमा दिया १ लाख ५४ हजार से अधिक का बिल, अधिकारियों की मनमानी जारी

इसके बाद पुत्र किशोरी बेन बीमार पड गया और एक पैर में उसके लकवा लग गया जिसका इलाज परिजन द्वारा बाहर ले जाकर करवाते रहे और झाड़-फूंक भी करवाई गई इसी बीच मृतक युवक का दूसरा पैर भी लकवा ग्रसित हो गया और वह चल पाने तथा कुछ कर पाने में पूरी तरह से असमर्थ हो गया। रात्रि में बीमार युवक एक कमरे में लेटा था और सुबह ४:३० बजे किशोरी की मौत हो गई जिससे दुखित पूरा परिवार सदमें आ गया था। जवान पुत्र की मौत से दुखी गरीब पिता संतोष बैन अपने पुत्र के शव के अंतिम संस्कार की व्यवस्था में लगा और इसके लिए वह घर से कुछ दूर स्थित मुक्तिधाम लकड़ी भी एक-दो बार पहुंचाकर आया था इसी दौरान सुबह करीब ११:३० बजे पिता संतोष बैन भी घर के आंगन में अचानक गिर गया और कुछ समय उसकी वहीं मौत हो गई। पुत्र की मौत के कुछ घंटो बाद जब पिता की इस तरह मौत हुई तो आशंकित परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिस पर शाहनगर से पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर पिता-पुत्र के शवों को शाहनगर भिजवाकर पोस्टमार्टम करवाया गया। घटना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़े -कार से कूदकर ड्राइवर ने बचाई जान, देखते ही देखते पानी में बह गई कार

्परिजनों को जादू-टोना करवाने का संदेह

ग्राम शाहपुर खुर्द में पुत्र और पिता की मौत की घटना को लेकर परिजनों द्वारा जादू-टोना करवाने का संदेह जाहिर किया जा रहा है मृतक संतोष बैन के चाचा धनीराम ने बातचीत करते हुए बताया कि उसका नाती पवई के गांव की ही जिस युवती को प्रेम प्रसंग में दिल्ली मजदूरी करते हुए घर गांव शाहपुर खुर्द ले आया था और करीब दो माह तक युवती उसके नाती किशोरी के साथ घर में रही। इसके बाद युवती की पिता उसे हमारे घर आकर ले गया था और उसके द्वारा बर्बाद कर देने की बात भी कही थी और उसके द्वारा जो जादू-टोना करवाया गया उससे उसका नाती बीमार हुआ इलाज वह ठीक नहंी हुआ और मौत हो गई इसके बाद भतीजे की भी मौत हो गई।

यह भी पढ़े -महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

इनका कहना है

पुत्र और उसके बाद पिता की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर शाहपुर खुर्द पहुंची तथा पंचनामा कार्यवाही की गई। परिजनों द्वारा मौत को लेकर संदेह जाहिर करने पर मृतक पिता-पुत्र के शव का पीएम करवाया है जिसकी रिपोर्ट से मौत के कारण की स्थिति स्पष्ट होगी। जादू-टोना करवाने जैसी बात भी परिजन कह रहे है जिसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं हैं।

भैयामन सिंह, उपनिरीक्षक एवं प्रकरण विवेचक थाना शाहनगर

Tags:    

Similar News