पुलिस भांजी लाठियां, छोडी गई टियर गैस पुलिस लाईन में आयोजित किया गया बलवा ड्रिल अभ्यास
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नवागत पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा पुलिस लाईन पन्ना में जनरल परेड एवं पुलिस बल को बलवा ड्रिल अभ्यास कराया गया। इस परेड का आयोजन आगामी समय में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए जवानों में एकता और अनुशासन की भावना को सुदृढ करने के साथ-साथ शस्त्र के रखरखाव को भी बेहतर बनाने हेतु किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस परेड से जवानों की नियमित फिटनेस बेहतर होती है। परेड के बाद किसी भी प्रकार के आकस्मिक कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने व दंगा बलवा होने की स्थिति से निपटने हेतु पुलिस को बलवा ड्रिल का अभ्यास भी कराया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुलिसकर्मियों को कानून व शांति व्यवस्था भंग करने वाली भीड को नियंत्रित करने के लिये दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध में जानकारी साझा करते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया।
पुलिस कर्मियों को दंगाइयों एवं बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया। उक्त ड्रिल के दौरान शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया। बलवा ड्रिल प्रशिक्षण सत्र में सभी पुलिसकर्मियों को बलवा-दंगा होने के दौरान बलवाईयों पर पुलिस की तरफ से की जाने वाली कार्यवाही को अलग-अलग टीम बनाकर प्रदर्शित किया गया। बलवा ड्रिल अभ्यास में पुलिस वज्र वाहन एवं एम्बुलेंस वाहन को शामिल किया गया। इस दौरान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, रक्षित निरीक्षक पन्ना खिलावन सिंह कंवर, जिले के थानों के थाना प्रभारी एवं जिले के सभी थानों व कार्यालयो से आये करीब 250 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।