आरोपी गिरफ्तार: २० वर्ष से फरार दस हजार के ईनामी वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी जप्त

  • २० वर्ष से फरार दस हजार के ईनामी वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी जप्त

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-25 08:25 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार समस्त थाना और चौकी प्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्राधिकार में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत थाना प्रभारी बृजपुर उपनिरीक्षक भानू प्रताप सिंह द्वारा वर्ष 2005 में बृजपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना जिसमें फरियादी के पुत्र को अज्ञात 06 व्यक्ति अपहण कर ले गये थे और फिरौती लेने के बाद छोड़ दिया था जिसमें 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी लवकुश उर्फ चच्चू तिवारी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये गए। जिसके फलस्वरूप थाना प्रभारी बृजपुर को मुखबिर द्वारा आरोपी लवकुश उर्फ चच्चू तिवारी के नरैनी बांदा उत्तर प्रदेश में होने की सूचना मिली।

यह भी पढ़े -नेशनल लोक अदालत के लिए अभिभाषकों के साथ की प्रि-सिटिंग बैठक

इस सूचना की जानकारी थाना प्रभारी बृजपुर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उपनिरीक्षक भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना बृजपुर की पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल पन्ना के सहयोग से आरोपी लवकुश उर्फ चच्चू तिवारी को दिनांक २३ अगस्त २०२४ को नरैनी बांदा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 01 देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी अनिल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक अरूण कुमार, राजेश कुमार, आरक्षक प्रदीप हरदेनिया, बबलू, रामनिवास गुर्जर, सुधीर अरजरिया, महिला आरक्षक शिखा शुक्ला एवं सायबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा।

 यह भी पढ़े -पुरानी रंजिश के चलते मारपीट करने वाले आरोपियों को एक-एक वर्ष का सश्रम कारावास

Tags:    

Similar News