पन्ना: पीएम ने किया स्व सहायता समूह की दीदियों के साथ वर्चुअल संवाद

  • पीएम ने किया स्व सहायता समूह की दीदियों के साथ वर्चुअल संवाद
  • जनपद पंचायत में प्रसारित कार्यक्रम में शामिल हुई आजीविका स्वसहायता समूह की महिलायें

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-07 07:27 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शक्ति वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज आजीविका मिशन से संबद्ध स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ देश के प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद के कार्यक्रम का प्रसारण पर जिला स्तरीय एवं जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में दिखाया गया। जिसमें आजीविका मिशन की अंतर्गत समूह की महिलाओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में भागीदारी की गई। जिला मुख्यालय पन्ना में कार्यक्रम जनपद पंचायत पन्ना स्थित सभागार में आयोजित हुआ जिसमें पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, सीईओ जिला पंचायत संघ प्रिय, जिला परियोजना प्रबंधक प्रमोद शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मेंं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई आयोजित

गुनौर में जनपद स्तरीय कार्यक्रम गुनौर विधायक राजेश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चतुर्वेदी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। अन्य विकासखण्डों अजयगढ, पवई, शाहनगर में भी कार्यक्रम का प्रसारण आजीविका मिशन की स्व सहायता समूह की महिलाओ को दिखाया गया। वर्चुअल संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि स्व सहायता समूह की ताकत आत्म निर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। देश में ३ करोड़ महिलाओ को आगामी वर्षाे में लखपति बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिससे दीदियां सम्मान के साथ अपना जीवनयापन कर सकें।  

यह भी पढ़े -वृहस्पति कुण्ड के श्रीराम जानकी मंदिर की देखरेख चिरैयादास जी बाबा को सौंपी गई

Tags:    

Similar News