पन्ना: पहाडीखेरा चौकी परिसर में किया गया पौधरोपण

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से
  • पहाडीखेरा चौकी परिसर में किया गया पौधरोपण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-13 10:00 GMT

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से एक पेड़ माँ के नाम अभियान शुरू कर वृक्षारोपण की अपील की गई है। पुलिस विभाग द्वारा जिले में पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह व एसडीओपी अजयगढ राजीव सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी बृजपुर भानू प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में सहभागिता करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी तारम्तमय में पहाडीखेरा चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक प्रीतम सिंह द्वारा पुलिस स्टॉफ के सहयोग से चौकी क्षेत्र अंतर्गत जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागारिकों तथा स्कूली छात्र-छात्राअंो को आमत्रित कर चौकी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम चौकी प्रभारी सहित गणमान्यजनों, जनप्रतिनिधियों द्वारा नीम, आंवला आम, नीेंबू सहित अन्य फलदार एवं छायादार वृक्षों के पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ही चौकी प्रभारी द्वारा रोपित पौधों की सुरक्षा का भी संकल्प लिया गया।

यह भी पढ़े -जनसुनवाई में अनुपस्थित पंचायत सचिव के विरूद्ध कार्यवाही की मांग

इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण को लेकर लगातार चुनौतियां बढ रही है। औद्योगिक कलकारखानों, वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या के साथ ही घरों, कार्यालयों में विद्युत उपकरणो एसी इत्यादि के बढ़ते प्रयोग से पर्यावरण को गंभीर खतरा बढ़ता जा रहा है। दुनिया इसके चलते हीट बेव के संकट के दौर में खडी हो गई है इन परिस्थितियों में पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को बेहद ही जिम्मेदारी के साथ काम किए जाने की जरूरत है। अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी सुरक्षा कर हम अपनी धरती माँ का हरियाली से श्रृगांर कर पर्यावरण को बचाने में अपनी अहम जिम्मेदारी पूरी कर सकते है। आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में इन्द्रमणि गर्ग, प्रभारी प्राचार्य हायर सेकण्डरी स्कूल पहाडीखेरा कामता प्रसाद शुक्ला, धर्मेन्द्र पाण्डेय, रामशिरोमणि मिश्रा, कैलाश जडिया, राजेश यादव, शिक्षक संतोष चतुर्वेदी प्रधान आरक्षक रामपाल बागरी, आरक्षक प्रवेन्द्र सिंह यादव, सैनिक दयाशंकर द्विवेदी, पत्रकार हरीशंकर पाण्डेय सहित बडी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राये उपस्थित रहें।  

यह भी पढ़े -सड़क र्दुघटनाओं में 6 माह में 88 ने गंवाये प्राणढाईस, साल में 392 लोगों ने गंवाई जान

Tags:    

Similar News