अजयगढ के ग्रामीण क्षेत्रों में आधार केन्द्र न होने से लोग परेशान
डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। लोगों को उनकी यूनिक पहचान दिलान के उद्देश्य से सरकार द्वारा आधार सेवा प्रदान की गई। वर्तमान समय में आधार कार्ड के बिना कोई भी शासकीय योजना का लाभ नहीं लिया जा सकता है। अजयगढ क्षेत्र में वर्तमान समय में लगभग 5 आधार सेन्टरों में अधार बनवाने वाले लोगों की भारी भीड रहती है। इस समय नवीन शैक्षणिक सत्र शुरू होने से बच्चों को विद्यालयों में आधार कार्ड की अति आवश्यकता पडती है। आधार केन्द्रों में भीड होने से बच्चों के अभिभावकों को खासा परेशान होना पडता है। इसके अलावा तहसील के ६५ ग्रामों में आधार केन्द्र ही नहीं हैं। ऐसे में यदि तीन-तीन पंचायतों को मिलाकर एक-एक आधार केन्द्र खोल दिया जाये तो शायद समस्या काफी हद तक कम हो जायेगी। धरमपुर क्षेत्र में धरमपुर, खोरा, बनहरी व बरियारपुर आदि बडी पंचायतों में आधार सेन्टर बना दिया जाय तो लोगो को परेशानी से निजात मिल जायेगी।