भाजपा सरकार में बिजली के मनमाने बिल और अघोषित कटौती से लोग परेशान: अहिरवार
डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। गुनौर विधानसभा के ग्रामीण अंचलों के लोगों के लिए बिजली एक सपना बनकर रह गई है । यह बात गुनौर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता केसरी अहिरवार ने कही। उन्होंने सोमवार को मीडिया में जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनता का खून चूसने का काम कर रही है। क्योंकि गुनौर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के शासन में आदिवासी, दलित बस्तियों में मनमानी बिजली कटौती की जा रही है। इसके साथ ही कई ग्रामों में ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं मगर विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को शिकायत के बावजूद भी ट्रांसफारमर नहीं बदले गए।
जिससे कई ग्राम आज भी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों में बिजली तो नहीं पहुंचाई जा रही बल्कि भारी-भरकम बिल जरूर पहुंचाए जा रहे हैं जिससे जनता की कमर टूट रही है। इसलिए अब समय आ गया है कि ऐसी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंके और ऐसी नई सरकार लाएं जो आमजन के हित में काम करे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही गुनौर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में बिजली समस्या को दूर नहीं किया गया। तो कांग्रेस पार्टी सडक़ों पर उतरने के लिए विवश होगी। जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।