बिजली समस्या को लेकर लोगों ने किया विद्युत कार्यालय का घेराव

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-06 09:32 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बिजली की समस्या लगातार गंभीर रूप लेती जा रही है। किसानों और आम लोगो का सब्र अब जवाब देने लगा। मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे लगभग एक सैकड़ा किसान और आमजन विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंच गए एवं धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने एक लिखित शिकायत भी कनिष्ठ अभियंता शाहिद अली को सौंपी है। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कहा कि हमें रात्रि में सात घंटे बिजली मिल रही है वो भी बहुत ही लो वोल्टेज के साथ प्रदान की जा रही है। सभी को दिन में बिजली मिलती है परंतु किसान द्वारा अपने खेतों में रात्रि में ही पानी लगाया जाता है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि दिनभर बिजली की आंख मिचौली चलती है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर बिजली न देने के आरोप लगाए एवं कहा कि अगर बिजली की आपूर्ति सही नहीं हुई तो इसका परिणाम चुनाव में दिखाई देगा। 

Tags:    

Similar News