पन्ना: संसदीय क्षेत्र निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर पन्ना ने नामांकन पत्रों की जांच

  • संसदीय क्षेत्र निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर पन्ना ने नामांकन पत्रों की जांच
  • खजुराहो संसदीय क्षेत्र में इंडिया के गठबंधन को झटका
  • संवीक्षा जांच में सपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-06 10:08 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। खजुराहो संसदीय क्षेत्र में इंडिया गठबंधन को आज बडा झटका लगा है इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी की अभ्यर्थी श्रीमती मीरा यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया नाम निर्देशन पत्र शुक्रवार ५ अप्रैल को पन्ना के कलेक्टर कार्यालय में अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा जांच में रिटर्निग आफिसर लोकसभा खजुराहो एवं कलेक्टर पन्ना द्वारा त्रुटिपूर्ण होने के आधार पर निरस्त कर दिया गया है। सपा प्रत्याशी के नामांकन निरस्त होने के लेकर जो आधार बताए जा रहे है उसमें प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र के साथ मतदाता सूची जहां पर उनका नाम दर्ज है उसकी सत्यापित मतदाता सूची प्रस्तुत नही करना एवं नामांकन पत्र में एक स्थान पर हस्ताक्षर नहीं होना पाया जाना बताया जा रहा है। इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी के जैसी ही संवीक्षा में निर्वाचन अधिकारी द्वारा नाम निरस्त होने की जानकारी लगी इसके बाद कलेक्टर कार्यालय में गहमागहमी बढ गई।

यह भी पढ़े -निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं बन सकेंगे उम्मीदवारो के मतदान एवं मतगणना एजेंट

नामांकन निरस्त किए जाने जानकारी लगने पर समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस पार्टी के काफी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता सपा प्रत्याशी श्रीमती मीरा यादव एवं उनके पति दीप नारायण के साथ अपनी आपत्ति के साथ पहुंच गए किन्तु उस समय रिटर्निग आफिसर कलेक्टर कार्यालय में मौजूद नही थे जिसके बाद प्रत्याशी श्रीमती मीरा यादव द्वारा अपने अधिवक्ता के साथ नामांकन निरस्त किए जाने के कारणों की जानकारी तथा इस पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने को लेकर अधिकारियों से सम्पर्क करने की कोशिश की परंतु काफी जदोजहद के बाद ठीकठाक जबाव नहीं मिल पाया। इससे प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों की नाराजगी भी बढने लगी इसी बीच लगभग पौने तीन बजे रिटर्निग आफिसर कलेक्टर कार्यालय पहँुचे तब काफी जदोजहद के बाद सपा प्रत्याशी श्रीमती यादव के साथ प्रतिनिधिमण्डल ने कलेक्टर एवं रिटर्निग आफिसर से मुलाकात कर अपना पक्ष रखने की कोशिश की परंतु रिटर्निग आफिसर से उन्हें कोई राहत नही मिल पाई इसके बाद उन्होने कलेक्ट्रेट कार्यालय में नामांकन निरस्त किए जाने की आपत्ति के साथ एक पत्र अपने अधिवक्ता के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत किया गया और बाद में बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत करते हुए निर्वाचन अधिकारी आवैधानिक तरीके से पक्षपात करते हुए नामांकन निरस्त किए जाने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जाने की बात कही गई।

यह भी पढ़े -मां कर्मा देवी जयंती पर साहू समाज ने निकाली शोभायात्रा

गहमागहमी के बीच बडी संख्या में पुलिस बल पहुंचा

इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी के नामांकन फार्म निरस्त होने की जानकारी जैसे ही बाहर आई बडी संख्या में ंमीडियाकर्मी पहँुचने लगे इसके साथ ही सपा प्रत्याशी श्रीमती मीरा यादव के साथ बडी संख्या में कांग्रेस और समाजवाद पार्टी के लोग भी पहुंच गए लोगों की बढती संख्या के बाद जब इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो एसडीओपी पन्ना श्री बघेल, टीआई कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा के साथ काफी संख्या में पुलिस बल कलेक्टर कार्यालय पहँुच गया और पूरे समय स्थिति पर नजर बनाये रखी हालांकि किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति नही हुई।

नामांकन निरस्त करना लोकतंत्र की हत्या: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव के नामांकन निरस्त होने पर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश अखिलेश यादव द्वारा ट्वीटर हेन्डल एक्स पर अपनी तीखी प्रक्रिया दी है तथा कहा कि नामाकंन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नही है तो फिर देखने वाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यो यह सिर्फ बहाने है और हार चुकी भाजपा की हताशा जो न्यायालय के कैमरे के सामने झल कर सकते है वे पीठ पीछे क्या-क्या नही कर सकते है इसकी पूरी न्यायिक जांच हो।

यह भी पढ़े -जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सचिव नारायण सिंह राजपूत निलंबित

भाजपा के लिए नामांकन फार्म में खेल करना बांये हांथ का खेल: जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर प्रतिक्रिया की है कि लोकतंत्र की हत्या की है देश लोकतंंत्र और संविधान की अवमानना का सबसे गंभीर दौर देख रहा है। इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी खजुराहो लोकसभा क्षेत्र का नामांकन निरस्त किया जाना इसी का हिस्सा है। कैमरे के सामने चढीगढ चुनाव में जीत को जो पार्टी हार बता सकती है उसके लिए नामांकन फार्म में खेल करना बंाये हांथ का खेल है।

जांच में १९ अभ्यर्थियों में से ५ अभ्यर्थियों के नामांकन निरस्त

लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत शुक्रवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में पांच अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र निरस्त हो गया जिनमें समाजवाद पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव तथा चार अन्य अभ्यर्थी जिनमें निर्दलीय प्रत्याशी मनसुखलाल कुशवाहा, निर्दलीय जय सिंह लोधी, निर्दलीय विपिन दुबे, निर्दलीय अवनीश तिवारी शामिल है।

१४ अभ्यर्थी चुनावी मैदान में शेष

१९ अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन फार्म जमा किए गए थे संवीक्षा जांच में पांच अभ्यर्थियों के नामांकन निरस्त हो जाने के बाद खजुराहो संसदीय क्षेत्र से अब 14 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में शेष रह गये हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थी सोमवार 8 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारी से नाम वापस ले सकेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का काम खत्म हो जाने के बाद चुनावी मैदान में शेष रह गये अभ्यर्थियों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विष्णुदत्त शर्मा एवं बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी कमलेश कुमार शामिल है जबकि 12 निर्दलीय अभ्यर्थी मोहम्मद इमरान, कपिल गुप्ता, भारतीय केशकली, गिरन सिंह, नंदकिशोर, पंकज मौर्य कुशवाहा, पन्ना लाल त्रिपाठी, एड फिरोज खां, बिटइया अहिरवार आर.बी.प्रजापति, राजा भइया, पूर्व आईएएस लक्ष्मी प्रसाद और पेंटर सुनमान सिंह लोधी शेष रह गए हैं।

Tags:    

Similar News