इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित: रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के लिए 294 उद्यमियों ने कराए पंजीयन
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में
- रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के लिए 294 उद्यमियों ने कराए पंजीयन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आगामी 27 सितम्बर को सागर में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के लिए अब तक जिले के 294 उद्यमियों द्वारा पंजीयन कराया गया है। कॉन्क्लेव में शामिल होने के इच्छुक अथवा बायर सेलर मीट में सहभागिता तथा प्रदर्शनी के लिए अब 17 सितम्बर तक पंजीयन कराया जा सकता है। जिलों में स्थानीय उद्योग की स्थापना के लिए निवेश प्रोत्साहन एवं रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित की गई है।जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक राहुल दुबे ने बताया कि जिला स्तर पर निवेश को सुगम बनाने तथा आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पन्ना कार्यालय के कक्ष क्रमांक ०2 मीटिंग हॉल में निवेश प्रोत्साहन केन्द्र की स्थापना भी की गई है।
इसके लिए संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम को नोडल अधिकारी एवं समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है। समिति में बतौर सदस्य सचिव महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पन्ना शामिल हैं। क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व, वन मंडल अधिकारी उत्तर एवं दक्षिण वन मंडल, संयुक्त संचालक उद्योग परिक्षेत्रीय उद्योग कार्यालय सागर, कार्यकारी संचालक म.प्र. औद्योगिक विकास निगम सागर, क्षेत्रीय अधिकारी म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण मंडल सागर, अधीक्षण अभियंता म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी पन्ना, सहायक आयुक्त राज्य कर/वाणिज्यिक कर अधिकारी पन्ना, जिला अधिकारी श्रम विभाग, जिला अग्रणी प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, जिला खनिज अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण एवं संबंधित निवेश क्षेत्र के नगरीय निकाय के सीएमओ को समिति में सदस्य का दायित्व सौंपा गया है।