हादसा: ट्राला की ठोकर से बाइक सवार हुए घायल

  • ट्राला की ठोकर से बाइक सवार हुए घायल
  • जालम सिंह उर्फ मुन्ना निवासी टिकरिया घायल हो गए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-17 08:59 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गत दिनांक १५ सितम्बर २०२४ को पवई के आगे गेट के पास सड़क मार्ग में ट्राला वाहन ने तेज गति और लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर चालक द्वारा सामने से बाइक को ठोकर मार दी जिससे बाइक चला रहे चालक रामपाल सिंह सेंगर पिता गंभीर सिंह सेंगर निवासी मेहगवां थाना पवई बाइक में उनके साथ बैठे जालम सिंह उर्फ मुन्ना निवासी टिकरिया घायल हो गए। जालम सिंह उर्फ मुन्ना के हांथ के ऊपर से ट्राला का अगला पहिया निकल जाने से गंभीर चोटें आई हैं जो कि इलाज के लिए पवई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े -पूर्व मंत्री मुकेश नायक का पुलिस पर आरोप, जिस गाडी से दो लोगों की मौत हुई उसका नंबर ही बदल दिया

घटना को लेकर फरियादी रामपाल सिंह सेंगर ने बताया कि दिनांक १५ सितम्बर को वह अपने गांव मेहगवा से टिकरिया जा रहा था रास्ते में पिपरिया का जालाम सिंह उर्फ मुन्ना मिला जो बोला कि मुझे भी टिकरिया चलना है जो हम दोनो गांव पिपरिया से टिकरिया जाने के लिए रात्रि में करीब ९ बजे जैसे ही मेरी मोटर साइकिल कचेहरी पवई के आगे गेट के पास पहुंची तभी सामने से एक ट्राला का चालक ट्राला को तेज और लापरवाही पूर्वक चलाकर आ रहा था जिसने ट्राला को सामने से मेरी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी जिससे वह छिटकर रोड के किनारे गिर गया तथा जालाम जो कि पीछे बैठा था बाइक से गिरा और उसके बाये हाथ में ट्राला का अगला पहिया चढ गया जिससे उसे गंभीर चोटे आई है जिस ट्राला से घटना हुई ैहै उसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी-१९-जेडएफ-४५९१ था। जालाम सिंह की हालत गंभीर होने पर उसे एम्बूलेंस से इलाज हेतु पवई अस्पताल ले जाकर भर्ती करया गया। घटना को लेकर फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी ट्राला चालक के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा २८१,१२५(१) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८४ के तहत पवई थाने में मामला पंजीबद्ध किया गया है। 

यह भी पढ़े -गुनौर के मुडवारी ग्राम में उल्टी-दस्त से दो बच्चों व एक व्यक्ति की मौत

Tags:    

Similar News