Panna News: यातायात पुलिस ने सरस्वती विद्यालय बराछ में छात्र-छात्राओं को बताए यातायात नियम
- पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशानुसार
- यातायात पुलिस ने सरस्वती विद्यालय बराछ में छात्र-छात्राओं को बताए यातायात नियम
Panna News: पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशानुसार आमजन व छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने व उनका पालन करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यातायात थाना प्रभारी नीलम लक्षकार द्वारा नियमित रूप से विद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी यातायात द्वारा यातायात पुलिस बल के साथ सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय बराछ पहुंचकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें छात्र-छात्राओं को ट्राफिक सिग्नल, रोड़ साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेण्ट के कारण, बचाव हेतु सावधानियाँ, राइट आफ वे, इमरजेंसी केयर, गुड सेमेरिटन नेक व्यक्ति योजना तथा बच्चों को रोड पर पैदल चलते समय या रोड क्रास करते समय क्या-क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए व साइकिल चलाते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान स्कूल में पदस्थ सभी शिक्षकों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।