Panna News: वेवा गोमती बाई को मिला जीवन ज्योति योजना का लाभ

  • वेवा गोमती बाई को मिला जीवन ज्योति योजना का लाभ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-06 09:41 GMT

Panna News: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत छिजौरा निवासी गोमती बाई आदिवासी को बैंक प्रबंधन द्वारा दो लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार द्वारा बताया गया कि छिजौरा निवासी कंछेदी आदिवासी द्वारा कियोस्क सेन्टर अनुराग तिवारी सलेहा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 436 रूपये का बीमा कराया गया था।

यह भी पढ़े -शाहनगर के मिनी स्टेडियम की हालत बदतर, शाम होते ही आसामाजिक बनाते हैं स्टेडियम को अपना डेरा, यहां-वहां छलकते हैं जाम

इसके उपरांत 26 फरवरी 2024 को कन्छेदी आदिवासी की सामान्य मृत्यु घर पर हों गई थी। जिसकी जानकारी कियोस्क सेन्टर सलेहा को प्राप्त हुई जिस पर अनुराग तिवारी द्वारा वेवा पत्नि गोमती बाई आदिवासी से सम्पर्क कर उसे पति द्वारा करायें गये बीमा की जानकारी देकर समस्त दस्तावेज जुटाए गए और भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक को जानकारी दी गई। बैंक प्रबंधन सलेहा द्वारा बीमित राशि के लिए कार्यवाही की गई। शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार द्वारा वेवा महिला गोमती बाई के खाते में दो लाख रुपए की राशि हस्तांतरित की गई। 

यह भी पढ़े -जुए के फड़ एवं जुआडिय़ों के पास से मिले ८१ हजार रूपए, तीन के विरूद्ध मामला दर्ज, आरोपियों की तीन मोटर साइकिलें भी पुलिस ने की जप्त

Tags:    

Similar News