Panna News: वन स्टॉप सेन्टर द्वारा अमानगंज में किया गया जागरूकता कार्यक्रम

  • 100 दिवसीय जागरूकता अभियान हब फॉर एम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन के तहत
  • वन स्टॉप सेन्टर द्वारा अमानगंज में किया गया जागरूकता कार्यक्रम

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-21 10:44 GMT

Panna News: वन स्टॉप सेन्टर पन्ना द्वारा शुक्रवार को 100 दिवसीय जागरूकता अभियान हब फॉर एम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन के तहत अमानगंज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सखी सेन्टर की प्रशासक कविता पाण्डेय एवं केस वर्कर शिवानी शर्मा ने अमानगंज के वार्ड क्रमांक 08 एवं 09 में महिलाओं को विभागीय योजनाओं एवं सखी सेन्टर की गतिविधियों से अवगत कराया।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा

साथ ही कानूनी सहायता प्राप्त करने और महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी। सरस्वती उ.मा. विद्यालय में बालिकाओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन एवं माहवारी तथा एनीमिया के बारे में जानकारी दी। उपस्थित छात्राओं को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, बाल विवाह, महिला उत्पीडन, घरेलू हिंसा और साईबर क्राइम में कानूनी सहायता प्राप्त करने के बारे में भी अवगत कराया गया।

यह भी पढ़े -नपा के नोटिस मिलते ही स्वयं ही हटा रहे हैं अतिक्रमण, तीन दिन से लगातार अपने-अपने घरों में लगाये मजदूर

Tags:    

Similar News