Panna News: उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा सम्पन्न
- संकुल केंद्र सिमरिया के सभी शासकीय विद्यालयों में
- उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा सम्पन्न
Panna News: संकुल केंद्र सिमरिया के सभी शासकीय विद्यालयों में उल्लास नवभारत साक्षर परीक्षा का आयोजन राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार पवई बीआरसीसी अनिल कुमार रावत के कुशल निर्देशन में रविवार को किया गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य सिमरिया हेतराम कुर्मी, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी पुरैना रमेश प्रसाद पटेल, साक्षरता समन्वयक पुरुषोत्तम लाल पाण्डेय, घनश्याम दास अग्रवाल, जन शिक्षक सिमरिया प्रदीप कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार कोरी एवं जन शिक्षक पुरैना मुकेश कुमार द्विवेदी, रवि मालवीय द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा सभी को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
संकुल केंद्रों के सभी शासकीय विद्यालयों में आयोजित परीक्षा के सफल आयोजन हेतु सिमरिया में कंट्रोल रूम बनाया गया था। जिसके प्रभारी दिनेश कुमार पटेल रहे। संकुल केंद्र में आयोजित परीक्षा की सफल आयोजन में अक्षर साथियों एवं विद्यालय के संस्था प्रधानों व सभी शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता रही। परीक्षा का आयोजन सभी केंद्रों में सुबह 10 बजे से शाम ०5 बजे तक किया गया। इस आयोजित परीक्षा में लक्ष्य के अनुरूप परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।