Panna News: त्रिदिवसीय प्रिसिंपल कांफ्रेंस आयोजित

  • त्रिदिवसीय प्रिसिंपल कांफ्रेंस आयोजित
  • जिसमें पहले दिन प्रथम एवं द्वितीय सत्र में चर्चा का विषय मानव संसाधन का प्रबंधन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-06 06:15 GMT

Panna News: डीएव्ही पब्लिक स्कूल मझगवां में त्रिदिवसीय प्रिसिंपल कांफ्रेस आयोजित हुई जिसमें पहले दिन प्रथम एवं द्वितीय सत्र में चर्चा का विषय मानव संसाधन का प्रबंधन बदलते समय मानवीय संबंधों की शक्ति विद्यालयों में प्रौद्योगिकी के साथ सचेत बातचीत चर्चा का विषय रहा। वहीं द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में अग्रणी परिवर्तन स्कूल के विकास के लिए कार्यवाही, अनुसंधान का लाभ उठाना, अनुसंधान प्रभावी ढंग से करना, एक स्कूल लीडर का ए से ई तक माइंडफुल का काया पलट, अंदर से बाहर का नेतृत्व करना, स्वयं और अन्य के विकास के लिए संचार का उपयोग करना, डेविस के स्कूल इंटर्नशिप कार्यक्रम का परिचय आदि विषयों में विस्तार पूर्वक व्याख्यान संबंधित विद्वान शिक्षाविदों एवं रिसोर्स पर्शन के माध्यम से दिए गए। साथ ही कई प्रमुख विषयों पर पैनल के द्वारा सविस्तार चर्चा की गई। ०5 अक्टूबर को शाम ०४ बजे इस त्रिदिवसीय कार्यशाला का समापन प्रतिभागियों के द्वारा टेक अवे अंक प्राप्त करने, गणमान्य व्यक्तियों के आशीर्वचन एवं भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदान करने तथा धन्यवाद ज्ञापन करने के पश्चात संपन्न हो गया।

यह भी पढ़े -जिला न्यायालय एडीआर भवन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर हुआ आयोजित , १०७ से अधिक व्यक्तियों ने शिविर में कराई स्वास्थ्य की जांच

Tags:    

Similar News