Panna News: खेत से ट्रैक्टर निकालने पर हुई मारपीट, मामला दर्ज
- फरियादी कुंजीलाल सिंगरौल पिता सियाराम सिंगरौल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मुड़वारी
- खेत से ट्रैक्टर निकालने पर हुई मारपीट, मामला दर्ज
Panna News: फरियादी कुंजीलाल सिंगरौल पिता सियाराम सिंगरौल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मुड़वारी थाना पवई ने अपने भाई नंदलाल सिंगरौल एवं द्वारिका विश्वकर्मा पिता गंगाधर विश्वकर्मा के साथ उपस्थित होकर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक ०7 नवम्बर 2024 को कोई व्यक्ति लालजी लोधी के खेत से ट्रेक्टर निकाल दिया था जिससे वह नाराज होकर द्वारिका विश्वकर्मा के घर के पास लालजी लोधी, हरीदीन लोधी एवं पत्नी कमलाबाई लोधी आकर द्वारिका विश्वकर्मा से बोले कि तुमने हमारे खेत से ट्रेक्टर क्यों निकाला है तो द्वारिका विश्वकर्मा बोला मैंने ट्रेक्टर नहीं निकाला है तब यह लोग वापिस आ गए थे। मैं लक्खू धोबी का ट्रेक्टर खेत से लेकर घर जा रहा था करीब शाम 06 बजे मै टैक्ट्रर लेकर रावेन्द्र जैन की दुकान के पास पहुंचा तभी लालजी लोधी, हरिदीन लोधी, बोडी लोधी एवं कमला बाई ने ट्रेक्टर के आगे आकर मेरा रास्ता रोक कर खड़े हो गये और ट्रेक्टर को रोक लिया तो गालिया देते हुये बोले कि तुमने खेत से ट्रेक्टर निकाला है।
मैंने गाली देने से मना किया और बोला कि मैंने तुम्हारे खेत से ट्रेक्टर नहीं निकाला है। इसी बात पर हरिदीन लोधी मुझे ट्रेक्टर से नीचे खींच लिया औऱ लालजी लोधी, बोडी लोधी, कमला बाई मुझसे लिपटकर हाथ घूसों से मारपीट करने लगे तो हरिदीन कुल्हाड़ी से मारा जो मेरे दाहिने तरफ पीठ में पखौरा के पास लगी। जिससे खून निकलने लगा एवं लालजी लोधी ने एक डंडा मेरे दाहिने हाथ की कलाई में मारा जिससे कलाई में सूजन है। हल्ला सुनकर मेरा भाई नंदलाल एवं द्वारका विश्वकर्मा ने आकर बीच -बचाव किया तभी आरोपीगण कह रहे थे आज तो बच गए हो दोबारा मिले तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा 296, 115(2), 118(1), 127(1), 351(1), 3(5)के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।