Panna News: स्वच्छता पखवाडा में शामिल होने पन्ना पहुंचे सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पवई व शाहनगर के कार्यक्रमों में हुए शामिल, लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता
- स्वच्छता पखवाडा में शामिल होने पन्ना पहुंचे सांसद विष्णुदत्त शर्मा
- पवई व शाहनगर के कार्यक्रमों में हुए शामिल
- लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता
Panna News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को पन्ना जिले के शाहनगर में सेवा बस्ती में सदस्यता, स्वसहायता महिला समूह से संवाद एवं पवई में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा बेटियों को बचाने और पढाने का कार्य किया जा रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता का जो सपना देखा था उसे प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पूरा किया। आजादी के बाद वर्षों तक देश में शासन करने वाली कांग्रेस ने कभी स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस केवल झूठ, छल-कपट की राजनीति करके सामाजिक वैमनस्यता फैलाने का कार्य करती है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम किया। यही कारण है कि आज महिलाएं मान-सम्मान के साथ फाइटर जेट प्लेन उडाने में भी सक्षम नजर आती हैं। प्रधानमंत्री ने देश में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी को देखते हुए संसद विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की। प्रदेश में 2028 में विधानसभा और 2029 में लोकसभा का चुनाव होगा तो महिलाओं की संख्या 33 प्रतिशत होगी। बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना को एक मिशन के तौर पर लिया है। प्रदेश में 2003 से पहले कांग्रेस की सरकार में बेटियों की स्थिति दयनीय थी। प्रदेश में शिशु लिंगानुपात ठीक नहीं था। भाजपा सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई और बेटियां पैदा होती ही लखपति बनने लगी।
सेवा बस्ती एवं हाट बाजार में दिलाई सदस्यता
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने संगठन पर्व के तहत पवई हाट बाजार में पहुंचकर मोची अवधेश अहिरवार सहित कई लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। उप स्वास्थ्य केंद्र पवई में स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होने के साथ मॉडल हाई स्कूल में पौधारोपण किया। इसके पश्चात गांधी चौक पन्ना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खादी एवं ग्रामोद्योग भंडार में खादी के वस्त्र खरीदे। सेवा पखवाडे व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर शाहनगर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और मंदिर परिसर में झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश चतुर्वेदी, सतानंद गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना सिंह, विधायक राजेश वर्मा, पवई नगर पंचायत अध्यक्ष बसंत दहायत, पवई जनपद अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी मिश्रा उपस्थित रहे। वहीं पन्ना में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका पन्ना अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, जिला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा संजय अहिरवार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव, पन्ना नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी, पूर्व विधायक शिवदयाल बागरी, दुर्गेश शिवहरे जिला मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।