Panna News: आईटीआई के घोषित परीक्षा परिणामों में छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
- घोषित किए गए नतीजों के अनुसार संस्था का कुल परीक्षा परिणाम का प्रतिशत ९२ प्रतिशत रहा
- आईटीआई मुख्य परीक्षा का परिणाम दिनांक १५ सितम्बर २०२४ को घोषित किया गया है।
Panna News: वैष्णव माता शिक्षा समिति द्वारा संचालित वैष्णव माता प्रायवेट आईटीआई के संचालक अंकुर त्रिवेदी व प्राचार्य अमित पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि अगस्त २०२४ में आयोजित आईटीआई मुख्य परीक्षा का परिणाम दिनांक १५ सितम्बर २०२४ को घोषित किया गया है।
घोषित किए गए नतीजों के अनुसार संस्था का कुल परीक्षा परिणाम का प्रतिशत ९२ प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणामों में संस्था के प्रथम वर्ष के इलैक्ट्रीशियन ट्रेड के छात्र अबु सहमा ने ८३.५ प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, गोपाल सिंह ने ८३ प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान एवं फिटर ट्रेड के राजन लूनिया ८१ प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
संस्था के संचालक अंकुर त्रिवेदी, एडवोकेट रामलखन त्रिपाठी, महाविद्यालय प्राचार्य अविनाश पाण्डेय, आईटीआई प्राचार्य अमित पाण्डेय सहित समस्त स्टॉफ द्वारा छात्रों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।