Panna News: शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण सुदृढीकरण हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन

  • शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण सुदृढीकरण हेतु
  • कार्यशाला का हुआ आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-27 09:58 GMT

Panna News: 26 सितम्बर को शहर के एक स्थानीय होटल में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण सुदृढीकरण टीका निवारक बीमारियों की निगरानी एवं जिले के गावी प्रोग्राम अंतर्गत उच्च प्राथमिकता वाले जिले मे चयवनित होने के कारण टीकाकरण कार्यक्रम की विशेष निगरानी हेतु डब्यूएचओ छतरपुर के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का मुख्यन उद्देश्य सरकारी विभागो स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास राजस्व शिक्षा समुदायो स्वयं सेवी संगठनो धर्मगुरूओ निजी अस्पतालो एवं निजी चिकित्ससको की सहकार्यता से टीकाकरण कार्यक्रम के विभिन्न आयामो पर शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करना हैं। कार्यशाला संयुक्तण कलेक्टर कुशल सिंह गौतम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. के. त्रिपाठी के निर्देशन में संपन्नं हुई जिसमे जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, अरबन नोडल अधिकारी, शिशु रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सातलय पन्ना, डीसीएम, व्ही.सी.सीएम, डीवीएस के आरआईडीएम, मीडिया प्रभारी, एलएचव्ही महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग से प्रतिभागी विभिन्न धर्मो के धर्मगुरू, निजी अस्पतालो के मेडिकल ऑफिसर स्वयं सेवी संगठन एवं स्वास्थ्य विभाग के संबधित कर्मचारियो के साथ डब्यू एचओ के फील्डि मॉनिटर भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -उतरते वक्त बस से गिरी महिला हुई मौके पर मौत, गुनौर के इमलिया भटवा में हुआ हादसा

संबंधित विषय पर प्रशिक्षण डब्यूके एचओ सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ.संतोष गुप्ता, एवं गावी प्रोग्राम अंतर्गत आरआरटी कंसल्टेान्ट डॉ. विवेक गुप्ता के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में शहरी क्षेत्र में टीकाकरण कार्यक्रम के विभिन्न आयामो में उच्च प्रदर्शनशीलता अर्जित करने मे आने वाली कठिनाईयो एवं चुनौतियों पर चर्चा की गई। टीकाकरण सुदृढीकरण हेतु सूक्ष्म कार्य योजना में हाईरिस्कन एरिया पेरीअर्बन एरिया उपनगर को शामिल किया जाना अत्यंजत आवश्यक हैं। स्टॉफ की ट्रेनिंग संचार कौशल सर्पोटिव सुपरविजन एवं मॉनिटरिग डाटा मेनजमेंट की भूमिका पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़े -राहुल गांधी के बयान के विरोध में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया प्रदर्शन

Tags:    

Similar News