Panna News: शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाडा अंतर्गत हुई गतिविधियां
- शासन के निर्देशानुसार
- स्वच्छता पखवाडा अंतर्गत हुई गतिविधियां
Panna News: शासन के निर्देशानुसार आगामी ०2 अक्टूबर तक जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस क्रम में स्वच्छता पखवाडा अंतर्गत आज स्थानीय निकायों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। नगर परिषद पवई अंतर्गत बस स्टैंड पर आयोजित वृहद स्वच्छता अभियान में विधायक प्रहलाद लोधी, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व स्थानीय नागरिकों एवं निकाय के अधिकारी-कर्मचारियों व समाजसेवियों ने वृहद साफ.-सफाई गतिविधि में सहभागिता कर स्वच्छता का संदेश दिया।
विधायक श्री लोधी ने कहा कि स्वच्छता सर्वोपरि है। यह हमारे समाज की प्राथमिकता होना चाहिए। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपने आसपास की सफाई में योगदान देने का आग्रह किया। अजयगढ में स्कूली विद्यार्थियों ने साइकिल रैली निकालकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने तथा आमजनों से स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। इसके अलावा शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में भी स्वच्छता पखवाडा अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने परिचर्चा में सहभागिता कर स्वच्छता का महत्व बताया। छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई।