Panna News: रेपुरा के कन्या हाईस्कूल की जमीन पर एक बार फिर अतिक्रमण का प्रयास, राजस्व व पुलिस मौके पर पहुंची

  • रेपुरा के कन्या हाईस्कूल की जमीन पर
  • एक बार फिर अतिक्रमण का प्रयास
  • राजस्व व पुलिस मौके पर पहुंची

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-22 10:34 GMT

Panna News: रैपुरा में कन्या हाई स्कूल की जमीन पर एक बार फिर से अतिक्रमणकारियों द्वारा जमीन हडपने का प्रयास किया गया। स्कूल की जमीन पर कब्जे का यह पहला प्रयास नहीं है। स्कूल की बाउंड्री के तौर पर लगी तार फेंसिंग और लोहे के एंगल को क्षतिग्रस्त किया गया तथा लोहे के एंगल अलग करके बांस के खूंटों के सहारे तार फेंसिंग को कई फिट पीछे कर दिया गया। इस मामले की जानकारी लगने पर ग्रामीण स्कूल पहुंचे। मामले की शिकायत एसडीएम शाहनगर से की गई तब उन्होंने आरआई एवं पटवारी को मौका स्थल पर पहुंचकर मुआयना करने के लिए भेजा गया। स्थानीय लोगों द्वारा मामले के संबध में पुलिस को भी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। एसडीएम के आदेश पर पहुंची राजस्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं इसी को आधार बनाकर पंचनामा बनाया। पंचनामा में राजस्व टीम ने अंकित करते हुए लिखा कि आराजी नंबर 4289 के 1.4 हेक्टेयर रकवे में स्कूल की बाउंड्री के तौर पर स्थित तार फेंसिंग को हटाकर पीछे किया गया है एवं रास्ता निर्माण का प्रयास फेंसिंग के ऊपर मिट्टी डालकर किया गया।

यह भी पढ़े -संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता में पन्ना की बालिका टीम ने किया ट्राफी पर कब्जा

स्कूल प्रबंधन ने पुलिस में भी की लिखित शिकायत

विद्यालय की जमीन पर अवैध रूप से कब्जे के बार-बार प्रयास पर शाला प्रबंधन ने रैपुरा पुलिस थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि बगल में हो रहे भवन निर्माण में जबरन रास्ता बनाने का प्रयास बार-बार किया जा रहा है। जिसमें आज लोहे के एंगल को हटाकर तार फेंसिंग को कई फीट पीछे किया गया। यह काम रात को चोरी से किया गया जब हमने इसका विरोध किया तो भवन निर्माण करा रहे व्यक्ति ने स्टाफ के साथ अभद्रता की। लोगों व विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि शासकीय कन्या हाई स्कूल की भूमि पर कब्जे का यह पहला प्रयास नहीं है। पहले भी कई बार यहां कब्जे का प्रयास हुआ है। जुलाई 2023 में एसडीएम शाहनगर ने स्कूल पहुंच कर स्कूल के लिए अस्थाई सीमा निश्चित की थी। क्योंकि पानी भरा होने से सम्पूर्ण रकवे का सीमांकन नहीं हो सका था। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने तार फेंसिंग करवाई थी। इसके बाद भवन निर्माण करा रहे व्यक्ति द्वारा धीरे-धीरे मिट्टी डलवा कर फेंसिंग को मिट्टी में दबा दिया गया और वहीं पर पौधारोपण भी हुआ था। शनिवार को वह फेंसिंग भी हटाकर पीछे कर दी गई। यह सीमांकन का मामला कोर्ट में लंबित होने के बाद भी अतिक्रमण के प्रयास को लोगों ने सख्ती से विरोध करते हुए थाना प्रभारी रैपुरा मनोज कुमार यादव को मामले से अवगत कराया है। 

यह भी पढ़े -गुनौर विधायक ने किया श्रमदान, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया गया सफाई अभियान

Tags:    

Similar News