Panna News: पॉलिटेक्निक ग्राउंड में पन्ना क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ, पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने क्रिकेट खेलकर किया उद्घाटन

  • पॉलिटेक्निक ग्राउंड में पन्ना क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ
  • पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने क्रिकेट खेलकर किया उद्घाटन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-23 09:42 GMT

Panna News: खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से पन्ना क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ पॉलिटेक्निक ग्राउंड में किया गया है। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने इस अकादमी का उद्घाटन करते हुए कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है बच्चे यहां क्रिकेट खेलेंगे। अब तक पन्ना से फुटबॉलर निकलते रहे हैं लेकिन अब निश्चित ही क्रिकेटर निकलेंगे। उन्होंने अकादमी के शुभारंभ अवसर पर खिलाडियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि निश्चित ही यह एकेडमी बच्चों को अच्छा खेल उपलब्ध कराएगी और प्रतिभाएं निकलेगी। इस दौरान लोगों कहा कि पन्ना में खेल ग्राउंडों की कमी है और वर्तमान में पॉलिटेक्निक ग्राउंड में प्रदर्शनी लगाई जा रही है जिसकी परमिशन प्रशासन ने दे दी जिससे खेल बंद हो जाएगा लिहाजा यहां प्रदर्शनी नहीं लगानी चाहिए।

यह भी पढ़े -सार्वजनिक स्थल में शराब पीने वाले शराबियों पर सख्त हुई कोतवाली पुलिस, दस शराबियों को अलग-अलग स्थानों पर पकडकर की कार्यवाही

इस क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ सूर्यकांत श्रीवास्तव ने किया है जो अपने साथियों के साथ इस अकादमी का संचालन करेंगे। इस दौरान पन्ना क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, एडवोकेट विनोद तिवारी, छत्रसाल महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एस.एस. राठौर, शिवकुमार मिश्रा, चंद्रहास सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी राजेश मिश्रा, पंकज श्रीवास्तव, पॉलिटेक्निक के प्राचार्य आर.एस. त्रिपाठी, संजय सिंह, शिव कुमार त्रिपाठी, योगेंद्र भादोरिया, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, अनिल त्रिपाठी, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेल प्रशिक्षक पवन राठौड़ सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ी मौजूद रहे।  

यह भी पढ़े -नष्ट नहीं होने वाली वस्तुओं से चिल्ड्रन पार्क में बन रहा ३-आर पार्क, प्लास्टिक व अन्य अविनाशी वस्तुओं का पुन: उपयोग सिखाएगा ३-आर सिद्धांत

Tags:    

Similar News