Panna News: हत्या के लिए बाइक से पन्ना शहर आ रहे शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पन्ना शहर के दो आरोपियों ने बुलाया था शूटर

  • हत्या के लिए बाइक से पन्ना शहर आ रहे शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • आटोमैटिक पिस्टल, चार मैगजीन तथा ३१५ बोर के दो देशी कट्टे व आठ जिन्दा कारतूस जप्त
  • पन्ना शहर के दो आरोपियों ने बुलाया था शूटर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-05 03:12 GMT

Panna News: पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा पन्ना-सतना हाइवे रोड स्थित मोहनगढी के समीप बाइक से पन्ना की ओर आ रहे एक शूटर को गिरफ्तार किया गया था। पकडा गया आरोपी शूटर नीलेश उर्फ सत्यम उर्फ नेहाल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सिजहनी पोस्ट काँटी थाना बडवारा जिला कटनी का रहने वाला है जिसके पास से पुलिस ने आटोमैटिक पिस्टल चार नग मैगजीन, ०२ नग ३१५ बोर के देशी कट्टे ०८ जिन्दा कारतूस बरामद किए है। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी जिस चोरी की मोटर साइकिल से आ रहा था उसे भी जप्त कर लिया गया है। पकडे गए आरोपी से पुलिस द्वारा पूंछताछ करने पर यह बात सामने आई कि दो आरोपियों गोपी उर्फ गोपाल यादव तथा विजय यादव जो कि सगे भाई है तथा वर्ष २०१६ में पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या के प्रयास में दर्ज प्रकरण के आरोपी होकर फरार है उनके द्वारा आरोपी नीलेश उर्फ सत्यम उर्फ नेहाल को आटोमैटिक पिस्टल तथा ३१५ बोर के दो देशी कट्टे तथा चोरी की मोटर साइकिल देकर पन्ना में किसी व्यक्ति की हत्या की वारदात को साथ देकर अंजाम करने के लिए बुलाया गया था। आरोपी द्वारा दोनों लोगों के बीना सागर में होने की जानकारी बताई गई थी। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी सामने आई है दिनांक ०३ अक्टूबर को नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा को सूचान प्राप्त हुई थी कि एक शूटर काले कपडे पहने हुये अपनी मोटर साइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी-17-जेडडी -6456 को चलाते हुये सतना से पन्ना एक ब्यक्ति की हत्या करने को पहुंच रहा है।

यह भी पढ़े -उमरी गांव में स्वामित्व योजना अंतर्गत गलत सर्वे होने से ग्रामवासियों में हड़कम्प

थाना प्रभारी द्वारा सूचना की तस्दीक करवाते हुए पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा को सहित वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा कार्यवाही के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक टीम गठित की गई तथा पुलिस टीम पन्ना-सतना रोड स्थित मोहनगढी के पास जनवार तिराहा पहुंची तभी सतना की ओर से संदिग्ध व्यक्ति बाइक चलाते हुए काले रंग का बैग टांगे आते दिखा पुलिस को देखकर वह मोटर साइकिल मोडने लगा जिसे घेराबंदी कर पुलिस द्वारा और पूंछताछ की गई तो आरोपी नीलेश उर्फ सत्यम सत्यम उर्फ नेहाल पिता स्वर्गीय भारत चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सिजहनी पोस्ट काँटी थाना बडवारा जिला कटनी होने की जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा इसके बाद आरोपी की तलाशी ली गई तो कमर के दाहिने तरफ एक पिस्टल खोंसे पाया गया एवं उसके कब्जे में रखे बैग को चेक किया तो बैग के अंदर 315 बोर के 02 देशी कट्टस कारतूस रखे पाया गया आरोपी से पिस्टल एवं कट्टा के स्रोत के सम्बन्ध में पूँछने पर बताया कि गोपी उर्फ गोपाल यादव और विजय यादव निवासी जगात चौकी पन्ना हाल बीना जिला सागर ने मुझे पांच लाख रूपये का लालच देकर यह मोटर साइकिल जो चोरी होना को बताये थे और एक पिस्टल औऱ 2 कट्टे कारतूस देकर पन्ना भेजे थे। पकडे गए आरोपी द्वारा यह भी बताया गया कि बाइक जो नंबर प्लेट लगी थी उसे रास्ते में पन्ना आते वक्त जंगल की ओर फेंक दिया था और कटनी में कबाड में मिली नंबर प्लेट लगा ली थी। आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस द्वारा पन्ना-सतना रोड स्थित छापा मोड के पास से आरोपी द्वारा फेंकी गई नंबर प्लेट बरामद की गई। पुलिस द्वारा पूरी कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा ३१८(४), ३३८, ३४०(२), ६१(२), ४९, ३७०(२) तथा आम्र्स एक्ट की धारा २५/५७ के तहत कोतवाली पन्ना में प्रकरण दर्ज किया तथा आरोपी नीलेश उर्फ सत्यम सत्यम उर्फ नेहाल को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया तथा न्यायालय के आदेश पर जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई है। प्रकरण में दो आरोपी गोपी उर्फ गोपाल यादव तथा विजय यादव जो पूर्व के प्रकरण में फरार है। इस प्रकरण में भी फरार है।

यह भी पढ़े -स्वच्छता ही सेवा के तहत ग्रामों में चलाया गया जागरूकता अभियान

यह रहे कार्यवाही में शामिल

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा, उप निरीक्षक रतिराम प्रजापति, चौकी प्रभारी सिविल लाईन उप निरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, चौकी प्रभारी बराछ सहायक उपनिरीक्षक शिशिर मंडल, प्रधान आरक्षक बृषकेतू रावत, वीरेन्द्र अहिरवार, सत्येन्द्र बागरी, लक्ष्मीनारायण यादव, संदीप तिवारी, सर्वेन्द्र अहिरवार, शिवस्वरूप तिवारी, अशोक सिंह, मनीष कश्यप आरक्षक विकास सिंह, संदीप पटेल, अभिषेक यादव, शिवप्रताप, नीलेश प्रजापति, ओमप्रकाश अहिरवार, राहुल सिंह, सत्यनारायण अग्निहोत्री, घनश्याम पटेल, योगेन्द्र पाल, विनय सिंह, चालक प्रधान आरक्षक मुन्नालाल कोल व आरक्षक चालक रामा बागरी एवं साईबर सेल पन्ना से साईवर सेल प्रभारी उप निरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक राहुल बघेल, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, आरक्षक राहुल पाण्डेय, नितिन नवराज का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है। 

यह भी पढ़े -जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव 2024 का हुआ आयोजन

Tags:    

Similar News