Panna News: पन्ना के जरूआपुर स्थित उथली हीरा खदान में मिला ७.४४ कैेरेट का हीरा

  • चमचमाते बेशकीमती हीरों के लिए मध्य प्रदेश का पन्ना जिला पूरी दुनिया में प्रसिद्ध
  • पन्ना के जरूआपुर स्थित उथली हीरा खदान में मिला ७.४४ कैेरेट का हीरा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-17 05:50 GMT

Panna News: चमचमाते बेशकीमती हीरों के लिए मध्य प्रदेश का पन्ना जिला पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है पन्ना में हीरे का उत्खनन मैकेनाइज्ड रूप से एनएमडीसी द्वारा संचालित हीरा खदान मझगवां में जहां किया जा रहा है इसके साथ ही साथ हीरा धारित शासकीय क्षेत्रों के साथ निजी स्वामित्व की जमीन में भी उथली खदानों का संचालन कर हीरों की तलाश की जा रही है। उथली हीरा खदानों में हजारों मजदूर आमजन लगे हुए है इनमें से जिन्हें हीरा मिल जाता है वह किस्मत के धनी कहे जाते हैं और हीरा मिलने के साथ ही किस्मत बदल जाती है। जिले में स्थित हीरा धारी क्षेत्रों में से पन्ना के समीपी ग्राम जरूआपुर में बीते सालों के दौरान अच्छे और बडे नायब हीरे मिल रहे है जिसके चलते हीरा खदान लगाकर अपनी किस्मत तलाशने वाले लोगों के लिए जरूआपुर स्थित हीरा धारित जमीन आकर्षण का केन्द्र बनी है। एक बार फिर से जरूआपुर में संचालित एक उथली हीरा खदान में १६ नवम्बर २०२४ को ७.४४ कैरेट वजनी जैम क्वालटी का चमचमाता हुआ हीरा निकलने की जानकारी सामने आई है।

यह भी पढ़े -खेत से जप्त किया पुलिस ने पचास लाख रूपए कीमत का गांजा

हीरा खदान को खोदने वाले तुआदार को उसके पार्टनरों को सुबह करीब ११ बजे जब वह खदान से निकली चाल में हीरे की तलाश करवा रहे थे तभी काम करने वाले मजदूरों के हाथ में कंकडों के बीच छिपा हुआ हीरा आ गया जिसे देखते ही तुआदार दिलीप मिस्त्री तथा उसके पार्टनरो की आंखे चमक उठी और उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। तुआदार दिलीप मिस्त्री द्वारा अपने साथी सहयोगी पार्टनरों के साथ जिले में स्थित हीरा कार्यालय में पहुंचकर मिले हीरे को आज जमा करवा दिया गया है। इस दौरान खनिज निरीक्षक नूतन जैन उपस्थित रहीं। जिसे आगामी हीरों की आम नीलामी में बोली के लिए रखा जायेगा।

यह भी पढ़े -अवैध रूप से खेत में लहलहा रही थी गांजे की पचास लाख कीमत की फसल, पुलिस ने कार्यवाही कर गांजे के २५०५ हरे पेड़ किए जप्त

बताया गया है कि हीरा अधिकारी कार्यालय से तुआदार दिलीप मिस्त्री पिता गुरूपद मिस्त्री निवासी जरूआपुर द्वारा हीरा कार्यालय पन्ना से उथली हीरा खदान संचालन के लिए दिनांक २६ फरवरी २०२४ से ३१ दिसम्बर २०२४ की अवधि तक के लिए उत्खनन पट्टा प्राप्त किया और उसके द्वारा अपने अन्य सहयोगी पार्टनरों प्रकाश मजमदार, संतू यादव, भरत मजूमदार के साथ मिलकर हीरा खदान का संचालन किया जा रहा था जिसमें निकली चाल में छुपे हीरा मिलने से उनकी किस्मत और धनी हो गई है बताया जा रहा है कि इससे पहले दिलीप मिस्त्री व उसके सहयोगी पार्टनरों द्वारा उथली हीरा खदान का संचालन कर पिछले सालों से हीरों की तलाश की जा रही है और उन्हें लगातार सफलता मिल रही है पहले लगभग १५ हीरे मिल चुके है और आज मिला १६वां हीरा है अब तक जो हीरे मिले है सबसे बडे हीरे का वजन १६.८० कैरेट है जो कि हीरा कार्यालय में जमा है और उसकी नीलामी शेष है। 

यह भी पढ़े -ग्राम रामपुर में मनाई गई भगवान बिरसा मुण्डा जी की जयंती, विधायक गुनौर राजेश वर्मा कार्यक्रम में हुए शामिल

Tags:    

Similar News