Panna News: पिछडा वर्ग छात्रावास में भोजन, कोचिंग व अन्य सुविधायें प्रदान करने की मांग, जिपं उपाध्यक्ष ने पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को लिखा पत्र

  • पिछडा वर्ग छात्रावास में भोजन
  • कोचिंग व अन्य सुविधायें प्रदान करने की मांग
  • जिपं उपाध्यक्ष ने पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को लिखा पत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-29 05:39 GMT

Panna News: जिला पंचायत पन्ना के उपाध्यक्ष व अध्यक्ष जिला शिक्षा समिति संतोष सिंह यादव ने मध्य प्रदेश राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर मांग की है कि उनके द्वारा पिछडा वर्ग छात्रावास पन्ना का निरीक्षण किया गया था। छात्रों से चर्चा में उन्हें यह पता चला कि उन्हें केवल आवास की सुविधा मिलत रही है। भोजन, कोचिंग एवं अन्य कोई सुविधा नहीं मिल रही है। कक्षों में छात्रों को पृथक-पृथक भोजन बनाना पडता है जिससे समय खराब होता है एवं असुविधा हो रही। छात्रों को अन्य सुविधायें भी मिलना आवश्यक है। उन्होंने पत्र के माध्यम से मांग की है कि पिछडा वर्ग के छात्रावासों में भोजन, कोचिंग एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु शासन स्तर से नीति बनवाई जाये।

यह भी पढ़े -हाल-ए प्राथमिक शाला राजापुर, विद्यालय में बिजली कनेक्शन के बिना शो-पीस बने पंखे, नल से जल की व्यवस्था ठप्प, पाइप लाइन फिटिंंग हुई बर्बाद

Tags:    

Similar News