Panna News: गढोखर में पीएचसी खोला जाये: डॉ. एम.पी. पाण्डेय

  • मध्यप्रदेश राज्यपत्रित अधिकारी संघ पन्ना
  • गढोखर में पीएचसी खोला जाये: डॉ. एम.पी. पाण्डेय

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-18 11:10 GMT

Panna News: मध्यप्रदेश राज्यपत्रित अधिकारी संघ पन्ना के जिला प्रवक्ता डॉ. एम.पी. पाण्डेय ने बीते दिवस मुख्यालय पन्ना में हमारे मैदानी संवाददाता को बताया कि बीते लंबे समय से प्रस्तावित ग्राम पंचायत मुख्यालय गढोखर में छ: बिस्तरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने हेतु मार्च-अप्रैल के वित्तीय बजट में प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति आदेश संधारण बावत् प्रभारी मंत्री एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार को एक सूत्रीय ज्ञापन भेजा गया है। श्री पाण्डेय ने बताया कि देश की आजादी 74 वर्ष बीतने के बाद भी आज दिनांक तक बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरूष, महिला के बैठने हेतु उप स्वास्थ्य केन्द्र तक का निर्माण नहीं हुआ।

यह भी पढ़े -सलेहा में निकाला गया राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन

कुल मिलाकर प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार ग्राम गढोखर में शासकीय कर्मचारी आवास कालोनी का निर्माण कराये जाने हेतु आज दिनांक तक कोई पहल नहीं की गई जबकि ग्राम गढोखर में प्राथमिक व माध्यमिक शाला, ऑगनबाडी केन्द्र पटवारी हल्का नंबर 14 इधर उधर आवास की व्यवस्था हेतु दर-दर की ठोकरे खाते हुये दिन-रात चक्कर लगा रहे है। डॉ. एम.पी. पाण्डेय ने विधायक डॉ. राजेश वर्मा के निवास पर प्रस्तुत ज्ञापन में लेख किया है कि प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, आयुष संचालनालय सहित राज्य शासन जिला प्रशासन पन्ना एवं कलेक्टर के निर्देश जारी होने के उपरांत मुख्यालय गढोखर के सडक किनारे तीन एकड शासकीय भूमि सुरक्षित है और आवश्यकता पडने पर वह जमीन निजि खाते में से कृषक दानपत्र देने हेतु तैयार है। ऐसी स्थिति में आगामी नवीन वित्तीय वर्ष 2025 में 06 बिस्तरी अस्पताल अतिरिक्त लघु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तत्काल प्रभाव से आदेश संधारण राज्य शासन तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। 

यह भी पढ़े -झाड-झंकार और गंदगी से पटा पडा है पालीटेक्निक का खेल मैदान, खिलाडी व मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचने वाले लोगों को हो रही परेशानी

Tags:    

Similar News